20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए फीचर के साथ लांच किया गया जीआरपी एमपी हेल्प एप, बिना फोन लगाए दे सकेंगे अपराध की जानकारी

बिना इंटरनेट सुविधा के इसकी ले सकेंगे मदद

2 min read
Google source verification

सागर

image

Anuj Hazari

Sep 15, 2020

GRP MP help app launched with new feature, will be able to give information about crime without placing phone

GRP MP help app launched with new feature, will be able to give information about crime without placing phone

बीना. ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करने के लिए अब केवल एक एप डाउनलोड करना होगा। एप की जानकारी देने के लिए प्लेटफॉर्म पर जीआरपी द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही पंपलेट भी बांटे जा रहे हैं। इस एप को जीआरपी एमपी हेल्प एप नाम दिया गया है, जिसे मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। गौरतलब है कि एक साल पहले जीआरपी ने इस एप को री-लांच किया था। इसमें समय-समय पर कई नए फीचर जोड़े गए। अब इसे पूरी तरह से हाइटेक बनाया गया है ताकि यात्री किसी भी समय बिना इंटरनेट सुविधा के इसकी मदद ले सकें। अभी तक इस एप का प्रचार-प्रसार नहीं हो पाया था। इसलिए यात्री इसके बारे में नहीं जानते थे। इस एप को यात्रियों की सुविधा के अनुसार ही अपडेट किया गया है और इसमें एक क्लिक पर रेल यात्रियों को सुरक्षा और सुविधा उपलब्ध होगी।
फील्ड पर उतरे अधिकारी
जीआरपी अधिकारी एप की जानकारी देने के लिए फील्ड पर उतरे सोमवार को जीआरपी थानाप्रभारी एसएन मिश्रा स्टाफ के साथ प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को इसकी जानकारी देते नजर आए और स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों को पंपलेट बांटे। उन्होंने यात्रियों से इस एप को डाउनलोड करने की अपील भी की। जीआरपी की कोशिश है कि इस एप का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा यात्री करें।
ऐसे काम करेगा एप
एप को सीधे जीआरपी कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। मप्र के अलावा भी दूसरे राज्यों में इस एप के जरिए मदद ली जा सकती है। कंट्रोल रूम इस सूचना को संबंधित जीआरपी को तत्काल ट्रांसफर कर देता है और जीआरपी मौके पर तत्काल पहुंचकर चलती ट्रेन में भी यात्रियों की मदद करती है।
इमरजेंसी में दबाएं एसओएस बटन
एप से पुलिस से संबंधित कोई भी जानकारी लेने या देने में इसका उपयोग किया जा सकता है। इसमें आपातकाल बटन एसओएस दिया गया है, जिसमें अपराध की जानकारी, सामग्री की जानकारी के साथ फोटो और वीडियो अपलोड करने की सुविधा भी है। जीआरपी के द्वारा यात्री जो भी सूचना देता है उस पर तत्काल जीआरपी कंट्रोल रूम कार्रवाई कर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।