26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेडमास्टर पर स्कूल के बाहर चाकू से हमला, कंधे पर 6 इंच इंच लंबा घाव हुआ

मोतीनगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर वार्ड की घटना सागर. शहर में कटर व चाकूबाजों का आतंक चरम पर पहुंच गया है। यह बदमाश हेकड़ी दिखाने के लिए किसी पर भी जानलेवा हमला कर रहे हैं। बुधवार शाम को एक ऐसा ही मामला मोतीनगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर वार्ड में सामने आया, जहां दो बदमाशों ने […]

2 min read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Feb 20, 2025

हेडमास्टर

हेडमास्टर

मोतीनगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर वार्ड की घटना

सागर. शहर में कटर व चाकूबाजों का आतंक चरम पर पहुंच गया है। यह बदमाश हेकड़ी दिखाने के लिए किसी पर भी जानलेवा हमला कर रहे हैं। बुधवार शाम को एक ऐसा ही मामला मोतीनगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर वार्ड में सामने आया, जहां दो बदमाशों ने एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर पर चाकू से हमला कर दिया। हेड मास्टर की गलती इतनी थी कि उन्होंने बदमाशों से स्कूल के बाहर बिना कारण खड़े होने पर सवाल कर दिया। हमले में शिक्षक को गंभीर घाव हुआ है। शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

चकराघाट निवासी शिक्षक दिलीप कुमार पुत्र राजेंद्र जैन ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह आंबेडकर वार्ड में धर्मपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक शाला मोहननगर में बतौर प्रभारी पदस्थ हैं। बुधवार शाम करीब 4 बजे शाला परिसर की बाउंड्री के पास दो युवक खड़े थे। जब उनसे शाला परिसर के पास खड़े होने का कारण पूछा तो वह भड़क गए और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। दोनों युवकों को समझाने का प्रयास किया उनमें से एक युवक ने अचानक चाकू से हमला कर दिया। चाकू हाथ में लगा, जिससे करीब 6 इंच लंबा घाव हुआ है। शिक्षक के चिल्लाने की आवाज सुन जब अन्य शिक्षक स्कूल से बाहर आए तो दोनों युवक जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। स्टाफ के लोग घायल प्रभारी शिक्षक को अस्पताल लेकर पहुंचे और उनका इलाज कराया। इसके बाद घायल शिक्षक ने मोतीनगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने खुद के साथ स्कूल के स्टाफ को जान का खतरा बताया है। इसके साथ यह भी आशंका व्यक्त की है कि स्कूल में महिला शिक्षक के साथ नाबालिग छात्राएं भी हैं, जिन्हें बदमाश निशाना बना सकते हैं।