1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: यहां आधा घंटे तक सड़क पर लड़ते रहे सांड, जाने फिर क्या हुआ

वाहनों में मारी टक्कर, यातायात हुआ बाधित

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Anuj Hazari

Apr 19, 2019

Here the bull, fighting for half an hour on the road, what happened again

Here the bull, fighting for half an hour on the road, what happened again

बीना. स्टेशन रोड पर कॉलेज तिराहा के पास गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे दो सांड की लड़ाई में आधा घंटे तक यातायात बाधित रहा। सांडों ने लड़ते-लड़ते कई वाहनों में टक्कर भी मारी। कॉलेज तिराहा के पास स्थित पेट्रोल के पंप के पास दो सांड आपस में लडऩे लगे जो करीब आधा घंटे तक लोगों के कई प्रयास करने के बाद भी अलग नहीं हुए। जिस बजह से लोगों को वहां से निकलने में खासी परेशानी हुई। लोगों ने उन्हें अलग करने के लिए पानी डाला, डंडा से भी अलग करने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन वह एक दूसरे से अलग नहीं हुए। इनकी लड़ाई में स्टेशन की ओर से आने वाले लोग बचकर निकले। कुछ लोगों ने लड़ाईदेखकर बचने के लिए रास्ता तक बदल दिया। लड़ते-लड़ते यह सांड वहां स्थित पेट्रोल पंप में अंदर पहुंच गए जहां पर ईंधन डालने के लिए गए लोगों में अफरा-तफरा मच गई। जिसके बाद पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें अलग किया। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।