मंगलवार की सुबह एक परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा, जिसमें सड़क दुर्घटना में पिता व पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पवन पिता अशोक तिवारी (40) निवासी उज्जैन, अपनी पत्नी रिंकू तिवारी (35), बेटी चुन्नू तिवारी (3), साले रोहित पिता प्रसन्न पुरोहित(26) व साडू भाई शुभम पिता अवधेश समाधिया(29) के साथ कार क्रमांक एमपी 13 सीडी 2722 से उज्जैन से ललितपुर जा रहे थे। कुरवाई-भोपाल मार्ग से रिफाइनरी बायपास रोड से होते हुए किर्रोद गांव पहुंचे, तभी मोड़ पर तेज रफ्तार रेत से भरे डंपर क्रमांक एमपी 40 जेएफ 8298 के चालक ने टक्कर मार दी। घटना में डंपर सड़क के नीचे उतरकर पलट गया। वहीं, कार के परखच्चे उड़ गए। घायलों को निजी वाहन से अस्पताल लाया गया, जहां पवन व उनकी तीन साल की बेटी चुन्नू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। घायलों को सिविल अस्पताल लाने के लिए एम्बुलेंस भी नहीं मिली और उन्हें लोडिंग वाहन में रखकर अस्पताल लाया गया, जहां पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने इलाज के बाद उन्हें सागर रेफर कर दिया।
महिला को नहीं पता कि पति व बेटी नहीं रही घटना में घायल हुई महिला रिंकू तिवारी के लिए गंभीर चोटें होने पर बेहोशी की हालत में सागर रेफर किया गया है, अभी उन्हें यह भी नहीं पता है कि पति व बेटी इस दुनिया में नहीं रहे।
एसडीओपी भी पहुंचे अस्पताल सूचना मिलते ही एसडीओपी नितेश पटेल स्टाफ के साथ सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां पर उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद आगासौद पुलिस के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई घायलों के बयान दर्ज करने के बाद की जाएगी।