scriptतेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत | High speed truck hits car, 4 people died | Patrika News
सागर

तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

– शाहगढ़ थाना के हीरापुर के पास की घटना, तीन घायलों को सागर रेफर किया सागर.शाहगढ थाना की हीरापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में सोमवार सुबह ट्रक व कार की आमने-सामने हुई भिडंत में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। टक्कर […]

सागरJan 06, 2025 / 08:21 pm

प्रवेंद्र तोमर

– शाहगढ़ थाना के हीरापुर के पास की घटना, तीन घायलों को सागर रेफर किया

सागर.शाहगढ थाना की हीरापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में सोमवार सुबह ट्रक व कार की आमने-सामने हुई भिडंत में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। टक्कर इतनी तेज थी की कार के परखच्चे उड़ गए, पुलिस को जेसीबी की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकालना पड़ा। हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए शाहगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार घटना हीरापुर के पास सागर-कानपुर हाइवे की है। हादसे में सुखदीन पुत्र आशाराम यादव 22 साल, हल्ले पुत्र मुंशीलाल यादव 30 साल, परमानंद पुत्र जमुनालाल यादव 31 साल सभी निवासी ग्राम अगरा शाहगढ़ व कार चालक आनंद पुत्र शिब्बू पटेल 28 साल निवासी कर्रापुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में कार सवार रामू यादव, जयराम यादव दोनों निवासी अगरा व राजेश चौहान निवासी गाजीपुर उत्तरप्रदेश गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
– मजदूरी के लिए निकले थे घर से

हीरापुर चौकी प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि सागर-कानपुर नेशनल हाइवे का काम चल रहा है, जिसके लिए आसपास के गांव से मजदूर बुलाए जाते हैं। हादसाग्रस्त कार अगरा गांव से मजदूरों को लेकर छतरपुर जिले की साठिया घाटी के लिए निकली थी। रास्ते में कोहरे के कारण सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूरों के वाहन में टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है। वहीं फरार चालक की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Sagar / तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो