सागर।रहली, गढ़ाकोटा, बीना में जमीन के कारोबार में जबर्दस्त उझाल आया है। सागर में इस दीपावली सीजन में भी यह कारोबार गति पकड़ रहा है। बुधवार को जिला उप पंजीयक कार्यालय में खेती और मकान की जमीन के लिए ई-रजिस्ट्री कराने आए लोगों की भीड़ लगी थी। ई-रजिस्ट्री के लिए बनाए गए सर्विस प्रोवाइडर सेंटर पर भी लोगों की हलचल बढ़ गई है। प्रॉपटी ब्रोकर्स, इंजीनियर, बिल्डर्स भी इस सीजन पर मिल रहे अच्छे रिस्पांस से उत्साहित हैं।