24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रहली, गढ़कोटा और बीना में बढ़ा जमीन का कारोबार

सागर में दीपावली सीजन में बूम हो रहा रियल एस्टेट मार्केट,  जिले में सबसे अधिक ग्रोथ गढ़ाकोटा में रही। यहां खेती की जमीन को सौदे ज्यादा हुए।

2 min read
Google source verification

image

Khandwa Online

Oct 29, 2015

demo pic

demo pic

सागर।रहली, गढ़ाकोटा, बीना में जमीन के कारोबार में जबर्दस्त उझाल आया है। सागर में इस दीपावली सीजन में भी यह कारोबार गति पकड़ रहा है। बुधवार को जिला उप पंजीयक कार्यालय में खेती और मकान की जमीन के लिए ई-रजिस्ट्री कराने आए लोगों की भीड़ लगी थी। ई-रजिस्ट्री के लिए बनाए गए सर्विस प्रोवाइडर सेंटर पर भी लोगों की हलचल बढ़ गई है। प्रॉपटी ब्रोकर्स, इंजीनियर, बिल्डर्स भी इस सीजन पर मिल रहे अच्छे रिस्पांस से उत्साहित हैं।

बीना में उद्योग ने बढ़ाया व्यवसाय
बीना में भारत-ओमान रिफाइनरी और सीमेंट कारखाना शुरू होने के साथ ही जमीन के कारोबार में जबर्दस्त उझाल आया है। पिछले साल सितंबर 2014 तक 1237 की अपेक्षा इस साल सितबंर 2015 तक 1293 रजिस्ट्रियां हुईं। यानी 56 अधिक। जानकारों कहते हैं रिफाइनरी के कारण इस क्षेत्र में लोगों का प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने का रुझान बढ़ा है। जिले में सबसे अधिक ग्रोथ गढ़ाकोटा में रही। यहां खेती की जमीन को सौदे ज्यादा हुए। इसी तरह रहली में भी जमीन की खरीद-फरोख्त अधिक हुई। जिसका कारण इन क्षेत्र में सुनार नदी के आसपास बेहद उपजाऊ जमीन होना है।

दाम बढ़ने का असर
जैसे-जैसे दीपावली नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे यह कारोबार गति पकड़ता जा रहा है। कॉलोनाइजर भी उत्साहित हैं। मकान व खेती की जमीन के भी खरीद-फरोख्त हो रही है। इंजीनियर प्रकाश चौबे ने बताया कि भवन निर्माण सामग्री जैसे रेत आदि के दाम बढऩे का असर तो हुआ है, लेकिन कम। इस दीपावली सीजन में जमीन, मकान खरीदने को लेकर लोग उत्साहित हैं।

आसानी से मिल रहे लोन
इंजीनियर फोरम के पूर्व अध्यक्ष संजीव चौरसिया का कहना है कि अब लोगों को मकान के लिए लोन भी आसानी से मिल जाता है। जमीन में इन्वेस्ट करना आज भी फायदे का सौदा है। यही कारण कि इस दीपावली सीजन में भी यह कारोबार और बढेग़ा। हालांकि कई सौदे ई-रजिस्ट्री के चलते अटके पड़े हैं।

ये भी पढ़ें

image