सागर

एमपी के छात्र का कमाल, बनाई बाजार से चार गुना सस्ती विंटेज हाइब्रिड जीप

MP News: गुजरात के गांधीनगर से इलेक्ट्रिकल्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे मध्यप्रदेश के छात्र हिमांशु भाई पटेल (23) ने विंटेज लुक में एक हाइब्रिड जीप तैयार की है।

less than 1 minute read
May 13, 2025
Himanshu Bhai Patel made a vintage hybrid jeep

MP News: गुजरात के गांधीनगर से इलेक्ट्रिकल्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे मध्यप्रदेश के 23 साल के छात्र हिमांशु भाई पटेल(Himanshu Bhai Patel) ने विंटेज लुक में एक हाइब्रिड जीप तैयार की है। मकरोनिया निवासी पटेल का दावा है कि डीजल के साथ इलेक्ट्रॉनिक (ईवी) के कॉम्बो वाली यह जीप 5 से 6 यूनिट बिजली में फुल चार्ज होने के बाद 170 किमी चल सकती है।

बाजार से चार गुना सस्ती

बाजार में जहां हाइब्रिड कार-जीप की कीमत 9 से 10 लाख रुपए है, वहीं इस जीप को बनाने में सिर्फ 1.50 से 2.50 लाख रुपए खर्चा आया है। जीप में 2.6 लीटर का डीआइ इंजन है, वहीं ईवी मोड के लिए 1500 वाट की बैटरी है। डीजल से चलने पर अधिकतम स्पीड 120 किमी प्रति घंटा तो बैटरी मोड पर 90 किमी है।

ब्रेक लगाने से बनी एनर्जी भी होगी 'सेव'

जीप में रीजनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम लगाया है, जिससे ब्रेक लगाने के साथ गाड़ी के चलते समय जो भी एनर्जी जनरेट होगी वह जीप में लगाए पावर कैपिसिटर में स्टोर होगी और फिल्टर होकर बैटरी में पहुंच जाएगी। बैटरी डिस्चार्ज हो जाए तो गाड़ी को डीजल से चला सकते हैं, इस दौरान इसमें लगा अल्टीनेटर बैटरी को ऑटोमेटिक चार्ज करना शुरू कर देता है। भविष्य में जीप को सोलर एनर्जी से भी चलाने की योजना है।

Updated on:
13 May 2025 09:07 am
Published on:
13 May 2025 08:46 am
Also Read
View All

अगली खबर