
लॉकडाउन 3.0 : बिगड़ा रसोई का बजट, किराना में पहले से ज्यादा महंगाई, होम डिलीवरी के भरोसे राशन
बीना. प्रशासन जितनी छूट लोगों की सुविधा के लिए देती है लोग छूट का उससे ज्यादा दुरुपयोग करना शुरू कर देते हंै। जब अभी तक लोगों को घर से निकलने की छूट नहीं है और चिन्हित दुकानदारों के लिए ही होम डिलेवरी की छूट थी। तो लोग राशन न मिलने की बात कह रहे थे जिन्हें राहत देते हुए बुधवार को कलेक्टर ने आदेश दिया कि किराना दुकानदार वार्ड में ही लोगों को जरूरत का सामान होम डिलेवरी करके दे सकते है जिसका गलत फायदा उठाकर दुकानदार दुकान खोलकर ही लोगों की भीड़ एकत्रित करके सामान बेच रहे है। प्रशासन की सख्ती और छूट दोनों ही स्थिति में लोग सहयोग करना नहीं चाहते हैं। यही कारण है कि प्रशासन के लिए कठोर कदम उठाने पड़ते है। कई दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन ने उन्हें १२ से ३ बजे तक दुकान खोलने की छूट दी है जबकि उन्हें होम डिलेवरी करने के लिए दुकान खोलने के लिए कहा गया है, जिसका गलत फायदा उठा रहे हैं।
Published on:
17 Apr 2020 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
