सागर. जंगल से सटे भैंसवाही गांव के पास बुधवार को उस समय भीड़ जमा हो गई जब ग्रामीणों ने एक खेत के पास भारी भरकम अजगर को रेंगते देखा। करीब 10 फीट लंबे और 40 किलो से अधिक वजनी यह अजगर शोर-शराबा और भीड़ बढऩे से विचलित होकर छिपने की जगह तलाशने लगा। ग्रामीणों ने उसे नुकसान पहुंचाने की आशंका को देखते हुए वाहन में रखकर नजदीक के जंगल में छोड़ा है।
जानकारी के अनुसार सानौधा थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसवाही में बुधवार सुबह लोगों ने अजगर सांप को मेड़ के पास रेंगता देखा। यह अजगर कभी धूप तो कभी छांव की ओर रेंग रहा था। कुछ ही देर में इस विशालकाय अजगर की खबर आसपास के खेतों से होते हुए गांव तक पहुंच गई और लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ बढऩे से हो रही हलचल से अजगर वहां से रेंगते हुए झाडिय़ों के बीच छिपने की कोशिश करने लगा। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने उसे पिछले हिस्से से खींचकर झाडिय़ों से बाहर निकाल लिया। कुछ देर तक अजगर तमाशा बना रहा। जिसे देख गांव के कुछ लोगों ने उसे सुरक्षित रखने ट्रॉली में रखकर खेतों से कुछ दूर जंगल में छोड़ दिया।