19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व की प्लानिंग पर अमल हो तो पूरी तरह से हटाया जा सकता है टपरा मार्केट, रोड भी हो जाएगी चौड़ी

सागर. डिंपल पेट्रोल पंप से राधा तिराहा तक बनाई जा रही 14 मीटर चौड़ी 5 करोड़ रुपए की सडक़ के लिए अभी आधा-अधूरा अतिक्रमण ही हटाया गया है। टपरा मार्केट की आधी दकानें तोड़ी गईं हैं, ऐसे में यदि सडक़ बन भी जाती है तो इसकी चौड़ाई अपर्याप्त होगी। सबसे व्यस्ततम सडक़ पर वाहनों के […]

2 min read
Google source verification

सागर

image

Murari Soni

Feb 23, 2025

सागर. डिंपल पेट्रोल पंप से राधा तिराहा तक बनाई जा रही 14 मीटर चौड़ी 5 करोड़ रुपए की सडक़ के लिए अभी आधा-अधूरा अतिक्रमण ही हटाया गया है। टपरा मार्केट की आधी दकानें तोड़ी गईं हैं, ऐसे में यदि सडक़ बन भी जाती है तो इसकी चौड़ाई अपर्याप्त होगी। सबसे व्यस्ततम सडक़ पर वाहनों के हिसाब से चौड़ाई कम होगी तो वाहन चालकों को जाम से मुक्ति मिलना मुश्किल होगा। दुकानदार यदि फिर से दुकानें बना लेते हैं तो रेलवे स्टेशन से सडक़ नहीं दिखेगी। जानकारों की मानें तो नगर निगम पूर्व की प्लानिंग के तहत यहां संचालित टपरा बाजार को पूरी तरह शिफ्ट कर दे तो सडक़ का नजारा ट्रेन में बैठे लोग भी देख सकेंगे और सडक़ की चौड़ाई 18 मीटर तक बढ़ाई जा सकेगी।वाहन चालकों के लिए होंगी दिक्कतें-टू-वे रोड, स्ट्रीट लाइट, पाथ-वे, पार्किंग, ड्रेनेज सिस्टम की सुविधा के लिए सडक़ की चौड़ाई कम है। चौबीसों घंटे रोड से आना-जाना लगा रहता है। व्यवसायिक संस्थान, मीट मार्केट व सब्जी मंडी होने से ऑटो-रिक्शा व माल वाहक गुजरते हैं। सिविल लाइन, मकरोनिया, तिलकगंज से कटरा बाजार जाने के लिए भी लोग इसी रोड से जाते हैं। इसे 14 मीटर चौड़ा ही बनाया गया, जो बचे वाहन चालकों के लिए दिक्कतें होंगी।115 दुकानों को शिफ्ट करना था-पूर्व में नगर निगम ने प्लान बनाया था कि प्लेटफॉर्म नंबर-2 के सामने नजूल की जमीन पर मौजूद 110-115 दुकानों को भोपाल रोड पर बने बस स्टैंड और अमावनी के मैकेनिकल कॉम्प्लेक्स परिसर में विस्थापित किया जाए। इससे दुकानदारों के कारोबार पर असर भी नहीं पड़ेगा। ट्रांसपोर्ट नगर, मैकेनिकल कॉम्प्लेक्स, बस स्टैंड जैसे केंद्र होने के से इस क्षेत्र का विकास संभव हो सकेगा।...तो स्थाई हो जाएगा अतिक्रमण-किसी भी शहर की पहचान उसके रेलवे स्टेशन के आसपास हुए विकास कार्यों से होती है, अभी जो अतिक्रमण की कार्रवाई हुई है, उसमें रेलवे स्टेशन की दीवार तरफ अधिकांश दुकानें आधी-आधी रह गईं हैं, इन्हें नहीं हटाया गया तो यहां स्थाई अतिक्रमण हो जाएगा। हालांकि स्थानीय दुकानदार अतिक्रमण कार्रवाई में पक्षपात का आरोप भी लगा रहे हैं। रोड के दूसरी तरफ शो-रूम व दुकानों पर कार्रवाई न होने से विरोध के स्वर उठ रहे हैं।-पूर्व में क्या प्लानिंग थी इसकी जानकारी लेते हैं, अभी 14 मीटर रोड के टेंडर हुए थे, जिसके अनुसार कार्रवाई चल रही है, जितनी जमीन की जरूरत पड़ेगी तो निष्पक्ष तरीके से अतिक्रमण हटाया जाएगा।राजकुमार खत्री, निगमायुक्त