scriptगोंडवाना के एसी कोच में घुसे अवैध वेंडरों ने अटेंडरों से की मारपीट, वेंडर भी पिटे | Illegal vendors who entered the AC coach of Gondwana beat up the attendants, vendors were also beaten up | Patrika News
सागर

गोंडवाना के एसी कोच में घुसे अवैध वेंडरों ने अटेंडरों से की मारपीट, वेंडर भी पिटे

सागर से खुरई स्टेशन के बीच की घटना, कोच के कांच भी तोड़े, आधा घंटे खड़ी रही ट्रेन

सागरNov 07, 2024 / 12:06 pm

sachendra tiwari

Illegal vendors entered AC coach and beat up attendants, vendors also beaten up

अस्पताल में भर्ती घायल अटेंडर

बीना/खुरई. गोंडवाना एक्सप्रेस में एक एसी कोच में घुसकर कुछ अवैध वेंडरों ने अटेंडरों के साथ मारपीट कर दी, जिसकी शिकायत उन्होंने जीआरपी व आरपीएफ से की है। घटना में तीन अटेंडर भी घायल हुए हैं, जिनमें से एक के लिए गंभीर चोटें आने पर सागर रेफर किया गया है। अटेंडरों ने अवैध वेंडरों को भी पीट दिया।
घायल एसी कोच अटेंडर प्रशांत ने बताया कि सागर स्टेशन से कुछ यात्री एसी कोच में बिना टिकट के अंदर आ गए थे, जिनमें कुछ अवैध वेंडर भी थे और पानी की बोतल बेच रहे थे। सागर स्टेशन से करीब दस किलोमीटर दूर ट्रेन चलने के बाद सभी लोगों को एसी कोच से स्लीपर कोच में पहुंचाया जा रहा था। इसी दौरान एक अवैध वेंडर महिला व उसके साथ करीब तीन अन्य लोग भी साथ में थे, जो पानी की बोतल भी लिए हुए थे। जब उन्हें एसी कोच से स्लीपर कोच में जाने के लिए कहा तो उन्होंने जाने से मना कर दिया और गाली-गलोच करने लगे। जब प्रशांत व उसके साथी दीपक ठाकुर ने उन्हें रोका तो महिला व उसके साथियों ने राॅड से हमला कर घायल कर दिया। घटना में प्रशांत, दीपक से साथ एक अन्य एसी कोच अटेंडर घायल हुआ है, जिसमें दीपक के लिए गंभीर चोटें आने पर सागर रेफर किया गया है। वहीं, प्रशांत को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मालखेड़ी पोस्ट से आरपीएफ जवान भी ट्रेन को अटेंड करने के लिए पहुंचे, जिन्होंने घायल अटेंडर को नीचे उतारा और थाने लेकर आए। घटना में अटेंडरों ने भी अवैध वेंडरों को पीटा है, जिसमें एक वेंडर के लिए भी ज्यादा चोटें आई हैं। घटना में आरोपियों ने कोच के कांच भी तोड़ दिए हैं।
33 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन

गोंडवाना एक्सप्रेस रात 8 बजकर 16 मिनट पर खुरई स्टेशन पहुंच गई थी, लेकिन घटना के बाद ट्रेन को 8 बजकर 49 मिनट पर खुरई स्टेशन से बीना मालखेड़ी स्टेशन के लिए रवाना किया गया।

Hindi News / Sagar / गोंडवाना के एसी कोच में घुसे अवैध वेंडरों ने अटेंडरों से की मारपीट, वेंडर भी पिटे

ट्रेंडिंग वीडियो