
सागर. मानसून के सक्रिय होने के साथ ही अधिकांश जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बीच तेज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 2 दिन के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है । वहीं लोगों को सतर्क करने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग द्वारा 7 संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए वज्रपात का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
12 जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में गुना, राजगढ़, शिवपुरी, निवाड़ी, अशोकनगर, पन्ना, नीमच, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर और मंदसौर जिलों में गरज चमक के साथ अतिभारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटों में तेज आंधी के साथ बिजली कड़कने और 115.6 मिमी. से 204.04 मिमी. तक बारिश होने की आशंका है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
वहीं श्योपुर कलां, भोपाल, दतिया, मुरैना, रायसेन, भिंड, ग्वालियर, विदिशा, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, उज्जैन, रीवा, उमरिया, जबलपुर, रतलाम, शाजापुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, आगर, सिवनी और कटनी जिले में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कई वेदर सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग की मानें तो इन दिनों मध्यप्रदेश में कई वेदर सिस्टम एक्टिव हैं। वर्तमान में उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश पर कम दबाव का क्षेत्र निर्मित हुआ है। वहीं उत्तर पश्चिम राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक एक रेखा गुजर रही है। जिसके कारण उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ ही गुजरात और उससे लगे अरब सागर पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। जिसके कारण पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है।
देखें वीडियो- बारिश में बीच रोड पर कपल का रोमांटिक डांस
Published on:
29 Jun 2023 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
