बीना.सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने में तेज रफ्तार ऑटो का संतुलन बिगड़ गया। स्कूल जा रही नौ साल की बच्ची गर्दन के बल गिरी और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना में ऑटो चालक की लापरवाही सामने आई है। मवेशी को देखकर उसने अचानक कट मारा, जिससे बच्ची का संतुलन गड़बड़ा गया। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर लिया है।
सागर•Oct 09, 2024 / 05:47 pm•
Pramod Gour
Hindi News / Sagar / खुरई रोड पर ढुरुआ गांव के पास की घटना, स्कूल जा रही बच्ची गर्दन के बल गिरी, मौके पर ही हो गई मौत