scriptखुरई रोड पर ढुरुआ गांव के पास की घटना, स्कूल जा रही बच्ची गर्दन के बल गिरी, मौके पर ही हो गई मौत | Patrika News
सागर

खुरई रोड पर ढुरुआ गांव के पास की घटना, स्कूल जा रही बच्ची गर्दन के बल गिरी, मौके पर ही हो गई मौत

बीना.सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने में तेज रफ्तार ऑटो का संतुलन बिगड़ गया। स्कूल जा रही नौ साल की बच्ची गर्दन के बल गिरी और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना में ऑटो चालक की लापरवाही सामने आई है। मवेशी को देखकर उसने अचानक कट मारा, जिससे बच्ची का संतुलन गड़बड़ा गया। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर लिया है।

सागरOct 09, 2024 / 05:47 pm

Pramod Gour

तीन बहन और एक भाई हैं, मृतक बच्ची तीसरे नंबर की थी, थर्ड क्लास में पढ़ती थी। परिजनों का हाल बेहाल

बीना.सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने में तेज रफ्तार ऑटो का संतुलन बिगड़ गया। स्कूल जा रही नौ साल की बच्ची गर्दन के बल गिरी और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना में ऑटो चालक की लापरवाही सामने आई है। मवेशी को देखकर उसने अचानक कट मारा, जिससे बच्ची का संतुलन गड़बड़ा गया। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर लिया है।
ऑटो क्रमांक एमपी 15 जेडएफ 4934 का चालक कुलदीप लोधी रोज की तरह बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। चालक तेज गति में ऑटो चला रहा था कि ढुरुवा गांव के पास अचानक मवेशी आ जाने के कारण चालक ने ऑटो में कट मार दिया। एक बच्ची परिधि पिता महेश साहू (9) निवासी बारधा ऑटो से नीचे गिर गई, उसे गंभीर चोटें आई। इसकी जानकारी लगते ही परिजन उसे तुरंत सिविल अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों को रो-रोककर बुरा हाल हो गया। महेश के चार बच्चे हैं, जिसमें तीन बेटियां और एक बेटा है। परिधि तीसरे नंबर की है।
बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। घटना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अनूप यादव, थाना प्रभारी, बीना

Hindi News / Sagar / खुरई रोड पर ढुरुआ गांव के पास की घटना, स्कूल जा रही बच्ची गर्दन के बल गिरी, मौके पर ही हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो