
आयकर की रेड
ओरछा. निवाड़ी जिले की सीमा से लगे यूपी के झांसी महानगर के आधा दर्जन से अधिक चर्चित रियल एस्टेट कारोबारियों के घर सुबह-सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापामारी की। समाजवादी पार्टी से पहले एमएलसी रहे नेता के साथ ही नामी गिरामी बिल्डर्स के घर हुई इस कार्रवाई से पूरे शहर में सन्नाटा पसर गया और हर जगह चर्चाएं होने लगी। यह कार्रवाई देर तक चलती रही।
सुबह से पहुंची टीमों ने जहां अंदर जाकर दस्तावेज खंगाल रही थी वहीं बाहर बड़ी मात्रा में पुलिस बल तैनात था। बुधवार की सुबह अचानक आयकर विभाग की कई टीमों ने शहर समेत बुंदेलखंड के कई चर्चित रियल एस्टेट कारोबारियों के घर दस्तक दी। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता इनकम टैक्स के अधिकारियों ने सभी के घरों पर पहरा भी बिठा दिया। लोगों का अंदर से बाहर या बाहर से अंदर जाना बंद कर दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए। इन चर्चित कारोबारियों में घनाराम इंफ्रास्ट्रैक्र के मालिक सपा के पूर्व एमएलसी श्यामसुंदर सिंह यादव व उनके भाई विशन सिंह यादव, बसेरा बिल्डर्स के मालिक सिविल लाइन्स निवासी वीरेंद्र राय आदि शामिल हैं।
वीरेंद्र हैं होटल, स्कूल व मॉल्स के मालिक
विदित हो कि वीरेंद्र राय के कई होटल, स्कूल व मॉल्स हैं। इसके अलावा जानकीपुरम कालोनी निवासी विजय सरावगी, दिनेश सेठी, राकेश बघेल व अरोरा आदि बिल्डर्स के घर भी छापेमारी जारी है। कोई भी अधिकारी अब तक अधिकृत बयान देने को आगे नहीं आया है।
बिशन रहे दतिया जिला पंचायत अध्यक्ष
सपा के पूर्व एलएमसी श्याम सुंदर सिंह पारीछा के भाई बिशन भी कारोबारी के साथ राजनेता हैं। वे दतिया जिले के पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष रहे हैं।
Published on:
03 Aug 2022 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
