23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइकिल यात्रा निकाल विद्यार्थियों को दी ऐतिहासिक स्थल एरण की जानकारी

योग, मेडिटेशन का भी बताया महत्व

less than 1 minute read
Google source verification
Information about the historical place Eran was given to the students by taking out the cycle tour

Information about the historical place Eran was given to the students by taking out the cycle tour

बीना. ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शिपिंग, एविएशन एवं टूरिज्म विंग की ओर से मेरा भारत, मेरी शान साइकिल यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल युवाओं और विद्यार्थियों को सेवाकेंद्र प्रभारी बीके जानकी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान रास्तेभर सभी युवाओं ने देश प्रेम का संदेश देते हुए देश भक्ति के नारे लगाए। ऐतिहासिक स्थल एरण पहुंचकर वहां की वास्तुकला, इतिहास और शिल्प की जानकारी ली। बीके जानकी ने बताया कि साइकिल यात्रा में 20 युवा और विद्यार्थियों ने भाग लिया। एरण में सभी को योग और राजयोग मेडिटेशन का महत्व बताया गया। साथ ही शिक्षाप्रद, वेल्यू गेम्स और कहानियों के माध्यम से हमारी पुरातन संस्कृति का महत्व बताया गया। सभी यात्रियों से उत्साह दिखाते हुए एरण के बारे में गहराई से जाना। यात्रा में विशेष रूप से कृष्णा गुप्ता, प्रीति साहू, नेहाल गुप्ता, अंजली, गीतिका राजपूत, विपाशा गुप्ता, ओम कुर्मी, शिवानी राजपूत, मोनिका साहू, श्यामा, कान्हा गुप्ता, प्राची नामदेव, स्वाति तिवारी व बीना से आए अनिल पांडे भी मौजूद रहे।
ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने देश भर में चलाया जा रहा है अभियान
बीके जानकी ने बताया कि भारत के प्राचीन ऐतिहासिक स्थलों से नई युवा पीढ़ी को रूबरू कराने के लिए संस्थान के शिपिंग, एविएशन एवं टूरिज्म विंग की ओर से देशभर में पुरातत्व स्थलों के लिए साइकिल यात्राएं निकाली जा रहीं हैं। ताकि नई पीढ़ी को अपने इतिहास पर गर्व हो सके और भारत की महान संस्कृति को जान सकें। इससे बच्चों में भी देश के इतिहास को जानने की जिज्ञासा जागृत होगी। वह जानकारी दूसरों को भी देंगे।