2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम

युवक की मौत के बाद परिजन का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सीहोरा पुलिस चौकी के सामने चक्काजाम कर दिया। शव रखकर नारेबाजी की और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Jul 20, 2025

sagar

sagar

मारपीट में घायल राहतगढ़ थाना क्षेत्र के सिहोरा गांव निवासी नरेश पुत्र दुर्ग सिंह ठाकुर की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजन का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सीहोरा पुलिस चौकी के सामने चक्काजाम कर दिया। शव रखकर नारेबाजी की और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
सूचना मिलने पर सिहोरा चौकी प्रभारी राम अवतार धाकड़, जैसीनगर थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश दी। परिजन के आरोप है कि नरेश के साथ जिस तरह से मारपीट की गई है, इसमें एक से अधिक लोगों का हाथ है। पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। पुलिस ने निष्पक्ष जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया तब परिजन वहां से हटे।

खेत से लौटते समय किया

गया था प्राणघातक हमला

मृतक के बड़े भाई मनोहर ठाकुर ने बताया कि 14 जुलाई की दोपहर 2 बजे छोटा भाई नरेश अपने खेत से लौट रहा था। रास्ते में अज्ञात व्यक्तियों ने पीछे से प्राण घातक हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया। इसकी सूचना जब उन्हें मिली तो वह नरेश को गंभीर हालात में सागर के निजी अस्पताल ले गए। नरेश को सागर से भोपाल रेफर किया गया, जहां हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार की रात को निधन हो गया।

परिजन को डॉक्टर ने बताया, चोट कई लोगों के पीटने से आई

मनोहर ने बताया कि इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया, इतनी गंभीर चोट एक व्यक्ति की मारपीट से नहीं आ सकती इसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस चौकी प्रभारी राम अवतार धाकड़ ने कहा कि मारपीट की रिपोर्ट के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। इलाज के दौरान नरेश सिंह ठाकुर की मृत्यु हो गई है आरोपी पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी। जांच चल रही है यदि कोई आरोपी जांच में आता है तो कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजनों और सैकड़ों लोगों ने अंतिम संस्कार किया।