22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2024: आईपीएल में दिखेगा बुंदेलखंड का जलवा, ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे बुंदेली कलाकार

IPL 2024 Opening Ceremony: पहली बार बुंदेलखंड के 30 कलाकार करेंगे आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Puja Roy

Mar 22, 2024

ipl_2024.png

22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) शुरू हो रही है। पहली बार बुंदेलखंड के कलाकार आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले हैं। इस कार्यक्रम में सागर के 30 कलाकार स्टेडियम में नजर आएंगे। पिछले 1 सप्ताह से कलाकार चेन्नई के स्टेडियम में रिहर्सल कर रहे हैं। सभी कलाकार बरेदी और बुंदेली बधाई डांस करेंगे। सभी कलाकार बुंदेली कॉस्टयूम में ही नजर आएंगे और बुंदेली स्टेप करते हुए दिखाई देंगे।


बुंदेलखंड के कोरियोग्राफर अभिलाष चौबे ने बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले ही इसके बारे में जानकारी मिली थी। जिसमें बुंदेली लोक कला से जुड़े कलाकारों को परफॉर्म करने का प्रपोजल आया था। प्रपोजल मिलने के बाद मैंने इस बारे में अपनी टीम से बात की, फिर इसकी जानकारी भेजी। अब एक हफ्ते से हमारी टीम चेन्नई में ही हैं।


अभिलाष चौबे ने बताया कि 30 कलाकारों को हम चेन्नई लेकर आए हैं। जिसमें 24 लड़के और 6 लड़कियां हैं। 20 लोगों का ग्रुप बरेदी डांस और 10 लोगों की टीम बुंदेली बधाई करते हुए दिखेगी, लेकिन सॉन्ग बुंदेली नहीं होंगा। लेकिन, हमारे कलाकार बुंदेली कॉस्ट्यूम में ही होंगे और उनके जो स्टेप होंगे वह भी बुंदेली ही होंगे। देशभर की लोक कलाओं को मंच देने की कोशिश की गई है। जिसमें हमारी टीम को जगह मिली है। हम लोगों को बुंदेली लोक कला को दुनिया के सामने लाने का इतना बड़ा मंच मिला है, जिसे पाकर सभी लोग बेहद उत्साहित हैं। सब बुंदेलखंड वासियों के लिए भी यह गर्व की बात है।


बुंदेली लोक कलाकारों को इतने बड़े मंच तक पहुंचने वाले कोरियोग्राफर अभिलाष चौबे सागर के मकरोनिया के रहने वाले हैं। पिछले 24 साल से बुंदेली लोककला पर काम कर रहे हैं। इसके पहले वह चार अलग-अलग देश में भी इसकी प्रस्तुति दे चुके हैं। दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग में यह पहला मौका है, जब बुंदेलखंड के कलाकार अपनी बुंदेलखंड की प्रस्तुति देंगे।