
सागर. कृष्ण जन्माष्टमी कब है। यह सवाल इस समय समस्त भक्त के मन में है। जिसका जवाब देते हुए पंडित आचार्य रवि शास्त्री ने बताया कि तिथि और रोहिणी नक्षत्र के दिव्य संयोग में 23 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। 23 अगस्त को ही सबसे शुभ समय है। 24अगस्त को भी जन्माष्टमी मनाई जाएगी।
आचार्य पंडित रवि शास्त्री ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी पर 23 अगस्त 2019 को तिथि और रोहिणी नक्षत्र का दिव्य संयोग मिल रहा है। इस दिव्य संयोग में ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। इसीलिए २३ अगस्त को ही जन्माष्टमी मनाई जाएगी। जो सभी के लिए शुभकारी होगी। श्रीदेव जागेश्वरनाथ मंदिर में भी 23 अगस्त को ही जन्माष्टमी महापर्व मनाया जाएगा। कार्यक्रम को भव्यता से मनाने के लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गईं है। इसके अलावा 24 अगस्त को भी जिले भर में श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव, मटकी फोड़ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
अष्टमी तिथि एवं रोहिणी नक्षत्र के शुभ संयोग में 23 august को मनाई जाएगी जन्माष्टमी
स्थानीय श्री देव जानकी रमण जी बूंदा बहू मंदिर के पुजारी आचार्य पंडित रवि शास्त्री जी महाराज ने बताया कि22 अगस्त गुरुवार को अष्टमी तिथि रात्रि 3:00 बज कर 2 मिनट पर आई है जो शुक्रवार को दिन भर एवं रात्रि 3:00 बज कर 5 मिनट तक रहेगी वही रोहिणी नक्षत्र 23 अगस्त शुक्रवार को रात्रि 11:00 बज कर 52 मिनट पर आया है इसके अनुसार अष्टमी तिथि उदया होकर के एवं रोहिणी नक्षत्र 12:00 बजे के पहले आया है श्रीमद् भागवत जी के अनुसार परमात्मा श्री कृष्ण का प्राकट्य कंस की जेल में रात्रि के 12:00 बजे भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि रोहिणी नक्षत्र में हुआ था जिसके अनुसार 23 अगस्त को जन्माष्टमी मनाना सुबह श्री शास्त्री ने कहा कि शास्त्रों और वैदिक रीति के अनुसार मनाया जाने वाला त्यौहार शुभ होता है उन्होंने कहा कि लोक विजय पंचांग भी 23 अगस्त को ही जन्माष्टमी एवं जन्माष्टमी व्रत कह रहा है उसके अनुसार ही जन्माष्टमी 23 अगस्त को ही शुभ है महत्व मुहूर्त का होता है और मुहूर्त के अनुसार किया हुआ कार्य ही सिद्ध होता है इसलिए भ्रम में ना पढ़कर के हमें 23 अगस्त को ही जन्माष्टमी मनाना चाहिए
दमोह में सात दिवसीय महोत्सव शुरु
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पूरे सागर संभाग में अनेक आयोजन अभी से शुरू हो गए है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव दमोह में शुरू हो चुका है। 19 अगस्त से शुरू हुआ महोत्सव यहां 26 अगस्त तक चलेगा। 22 अगस्त को युगल सरकारों का अभिषेकार्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 23 अगस्त को पंडित रवि शास्त्री के सानिध्य में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। इस दिन पूरे दिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। 24 अगस्त को जन्माष्टमी के साथ-साथ नंदोत्सव व गोवर्धन पूजा का आयोजन होगा। 25 अगस्त को रुकमणी विवाह , 26 अगस्त को सुदामा चरित्र के साथ महोत्सव का समापन किया जाएगा। बूंदाबहू मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम को कथा व्यास पंडित चंद्रगोपाल पौराणिक संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों की मौजदूगी रहेगी।
28 अगस्त को मनाया जाएगा छटी महोत्सव
आचार्य पंडित रवि शास्त्री ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव महोत्सव के अलावा 26 अगस्त को छटी महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। भाद्र कृष्ण पक्ष त्रयोदशी 26 अगस्त को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक बूंदाबहू मंदिर परिसर में यह आयोजन भव्यता से होगा। जिसमें सभी से उपस्थिति का आग्रह किया गया है।
Published on:
22 Aug 2019 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
