jsw energy, Jaypee, thermal power plant, 2016 top deal, bina power plant, sagar hindi news, madhya pradesh news in hindi
सागर(बीना).जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने जेपी ग्रुप के पावर प्लांट का सौदा कर लिया है। यह डील 27 सौ करोड़ (4 सौ यूएस मिलीयन डॉलर) में होना बताया जा रहा है। बीना स्थित यह प्लांट 500 मेगावॉट क्षमता का है। यह चार माह से बंद पड़ा था। कंपनी 2020 तक पॉवर जनरेशन में अपनी क्षमता 10 हजार मेगावाट तक बढ़ाना चाहती है।
कंपनी ने बीएसई में सोमवार को इस संबंध में अपना स्टेटमेंट भी दे दिया है। इधर, बीना स्थित प्लांट परिसर में गुरुवार को कई विभागों की बैठकें हुईं। इसे लेकर शहर में और प्लांट से जुड़े कई सूत्रों ने इस डील होने की खबर को सही बताया, जबकि जेपी ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अशोक शर्मा ने इन खबरों का खंडन किया। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स इस सौदे को सही ठहरा रही हैं।
ये शामिल है डील में -
- सभी तरह का लेनदेन, जमीन, चल-अचल संपत्ति, अनुबंध आदि।
- 27 सौ करोड़ की डील दोनों कंपनियों की रजामंदी से हुई है।
- इसका मूल्यांकन 1 सितंबर 2015 की स्थिति में किया गया है। बाइंडिंग एमओयू 8 सितंबर को साइन किया गया था।
साल की दूसरी बड़ी डील
जेएसडब्ल्यू ने इस साल की यह दूसरी बड़ी डील की है। इससे पहले जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने जिंदल स्टील एंड पावर का छत्तीसगढ़ स्थित थर्मल पावर प्लांट को 6500 करोड़ रुपए में खरीदा था।