19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करवा चौथ आज: चांद को देखने के लिए करवा चौथ पर छलनी, करवा और पूजा थाली की सजावट खास, पढ़ें खबर

सेल्फी के क्रेज से करवा और पूजा थाली सजावट वाली

2 min read
Google source verification

सागर

image

Anuj Hazari

Nov 04, 2020

Karva Chauth today: to see the moon, decorations of sieve, Karva and Puja Thali on Karva Chauth are special

चार दशक बाद यहां किसानों की समस्या का हुआ समाधान, अब लहलहायेगी फसल,चार दशक बाद यहां किसानों की समस्या का हुआ समाधान, अब लहलहायेगी फसल,Karva Chauth today: to see the moon, decorations of sieve, Karva and Puja Thali on Karva Chauth are special

बीना. पति की लंबी उम्र के लिए आज महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखेंगी। करवा चौथ की पूजा में चंद्रमा को अघ्र्य देने के लिए उपयोग किया जाने वाला मिट्टी का करवा हो या पूजा की थाली, चंद्रमा का दर्शन करने वाली पूजा की छलनी, सभी की सजावट अब उतनी ही जरूरी हो गई है जितनी सौभाग्य के लिए व्रत करने वाली महिला का सोलह श्रंगार। सोशल मीडिया पर अपनी बातों को शेयर करने के तरीकों ने रीति रिवाजों पर भी जमकर असर डाला है, परंपराएं वही हैं लेकिन रूप नया है। अब सोशल मीडिया पर अपडेट करने के लिए तीज त्योहारों पर सेल्फी और फोटो का अलग क्रेज है, अच्छे कैमरे वाले फोटो, फोटो को सुंदर बनाने वाले सॉफ्टवेयर के साथ फोटो को रंगत देने वाली एसेसरीज की बाजार में जमकर डिमांड है। सौभाग्य की पूजा का व्रत करवा चौथ भी इससे अछूता नहीं है। नई पीढ़ी के साथ परंपराएं भी नई हो जाती है। नई सोच के साथ त्योहारों को रोचक बनाकर उत्सव का आनंद लेना युवा पीढ़ी की पसंद है।

ऐसे हुए बदलाव

करवा- मोना मिश्रा ने बताया कि पांच वर्ष पहले तक मिट्टी के करवा पर चूना, गेरू, पीले, लाल, गुलाबी कच्चे रंग से रंगे होते थे। कीमत भी दस से बीस रुपए होती थी, लेकिन अब पक्के रंग में सुनहरी डिजाइन के साथ लेस, गोटा, मोती, कुंदन और सजावट के हर सामान से सजे करवा पसंद किए जा रहे हैं। कीमत सजावट के अनुसार चालीस रुपए से दो से तीन सौ रुपए तक हंै।

पूजा की थाली- सपना तिवारी ने बताया कि पहले पूजा में स्टील, पीतल या कांसे की थाली उपयोग होती थी। आरती के लिए थाली पर घी लगाकर गुलाल और सिंदूर से सजावट करते थे, लेकिन अब करवा चौथ के लिए स्टील, कॉपर, फाइवर, हार्डबोर्ड की अलग-अलग तरीकों से सजी थालियां हैं। ऑयल पेंट और सजावटी सामान के अनुसार कीमत है।

यह भी बदला

सामूहिक पूजा के साथ कपल प्रतियोगितां भी कराई जाती है। बाजार में साड़ी की मैचिंग के टे्रडिशनल डे्रस लिए जा रहे हैं। चूडिय़ों की बजाय लाक के कंगन, चूड़ा ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।