
Khurai Railway Gate opened after 57 days, people will have convenience,Khurai Railway Gate opened after 57 days, people will have convenience
बीना. ओवरब्रिज निर्माण के लिए 57 दिन से बंद खुरई रेलवे गेट को सोमवार को खोला गया है। गेट खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है और वाहन चालकों सहित वहां के स्थानीय रहवासियों को सागर गेट से लंबा चक्कर लगाकर नहीं जाना पड़ेगा। रेलवे गेट विधायक महेश राय की मौजूदगी में खोला गया है। गौरतलब है कि खुरई गेट पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है और गेट के दोनों तरफ पिलर बनाए जा रहे थे, इसलिए वहां से किसी भी प्रकार के वाहनों का निकलना संभव नहीं था और चार जून से 31 जून तक गेट बंद किया गया था, लेकिन काम पूरा नहीं होने पर गेट को बंद करने की अवधि को 31 जुलाई की गई थी। 1 अगस्त को पूरे 57 दिन बाद रेलवे गेट खोल दिया गया। इस मौके पर विधायक महेश राय, शिवकुमार ठाकुर, वीरसावरकर वार्ड पार्षद अजय ठाकुर, नवीन साहू, थाना प्रभारी कमल निगवाल आदि उपस्थित थे।
Published on:
01 Aug 2022 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
