
Advocate Union election adjourned as soon as nomination begins
शशिकांत ढिमोले.सागर. २०१८ के विधानसभा चुनाव में रक्षा मंत्रालय की कंपनी द्वारा बनाई गई वीवीपेड युक्त इवीएम का इस्तेमाल होगा। मशीन की खासियत यह है कि इसमें डाला गया वोट ७ सेकंड तक मतदाता को दिखता है, इससे उसे पता चल जाएगा कि उसने जिसे वोट दिया है, वह सही है या नहीं। तकनीकी रूप से समृद्ध इस वोटिंग मशीन का उपयोग चुनाव में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस मशीन में डाले गए मत की पर्ची वीवीपेड में गिरेगी। इसी तरह की पूर्व की इवीएम में वीप की आवाज आती थी, वोट गिरा कि नहीं, यह नहीं पता चलता था। कोई आपत्ति या विवाद होने पर वीवीपेड की पर्चियों की गणना करके प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को बताई जा सकती है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की नवरत्न कंपनी द्वारा यह मशीन बनाई गई है। यह कंपनी रक्षा संचार के उपकरण के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक ऑप्टिक्स का निर्माण भी करती है।
अप्रेल में आरंभ होगा डोर टू डोर सर्वे
विधानसभा चुनाव में पारदर्शिता रखने के लिए जहां मप्र चुनाव आयोग तैयारी में जुटा है, वहीं सागर जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची से अपात्रों के नाम हटवाए जा रहे हैं। इसके अलावा मृत लोगों के नाम अभियान चलाकर काटे जाएंगे। गत दिवस निर्वाचन आयोग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला अधिारियों को डोर टू डोर अभियान चलाने की तैयारी शुरू करने को कहा गया है। यह अगले माह अप्रेल से शुरू होगा। कलेक्टर सिंह डोर टू डोर सर्वे अभियान की क्रॉस चैकिंग
के लिए राजस्व अमले का भी उपयोग करने को कहा है।
इनके कटेंगे नाम
पिछले वर्ष चले डोर टू डोर अभियान में नव-मतदाताओं को जोड़ा गया था। अभियान में करीब ३० हजार एेसे मतदाता सूची में दर्ज थे जो या तो क्षेत्र छोडकर अन्यत्र चले गए हैं या फिर मृत हो गए हैं। इसके अलावा मतदान केंद्र से गैर हाजिर मतदाताओं का भी सत्यापन किया जाएगा, यदि कोई अध्ययन करने बाहर गया है या फिर विवाह हो गया है और उनका नाम संबंधित क्षेत्र में जुड़ गया है, उनके नाम काटे जाएंगे।
१५ दिन में करना है शुद्धिकरण
मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए निर्देश आए हैं, १५ दिन के भीतर अभियान चला कर इसे दुरुस्त किया जाएगा। इवीएम मशीन भी नई होगी, जिसमें वीवीपेड होगा, इससे वोटिंग और मतगणना में पादर्शिता आएगी। मतदाता सूची शुद्धिकरण के अभियान में हलका पटवारियों से क्रॉस चैकिंग कराई जाएगी। - आलोक कुमार सिंह, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सागर
Published on:
16 Mar 2018 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
