
- जिले भर से आए क्षत्रिय समाज के लोग
सागर. जिला क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में जिले की सभी तहसीलों व ग्रामों से क्षत्रिय समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप प्रतिमा की शीघ्र स्थापना की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। क्षत्रिय महासभा ने इस अवसर पर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों से सुरक्षा दिए जाने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। क्षत्रिय समाज के लोग खेल परिसर के सामने एकत्रित हुए और फिर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे।
प्रतिमा स्थापना को लेकर सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि भारत व क्षत्रिय समाज के गौरव महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा सागर नगर में स्थापित हो, इसके लिए तत्कालीन नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की थी। यह राशि नगर निगम सागर को प्राप्त भी हो चुकी है और प्रतिमा स्थापना का स्थान भी निर्धारित हो चुका है। किन्हीं कारणों से प्रतिमा की स्थापना नहीं हो पा रही है, जिससे क्षत्रिय समाज में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में कलेक्टर सागर से मांग की गई है कि प्रतिमा स्थापना के विषय को गंभीरता से लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें कि जल्द प्रतिमा की स्थापना कराएं। इस मौके पर जिला क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा, राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, शेर सिंह सिमरघान, एड. वीनू राणा, पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, अनिल सिंह पडऱई, राजेन्द्र सिंह दरी, भूपत सिंह सेमरा दौलत, शिवराज सिंह बड़े छापरी, जयंत सिंह बुंदेला, राजकुमार सिंह ढाना, एड. जितेन्द्र सिंह गंभीरिया, चन्द्रप्रताप सिंह ईसरवारा, राजेन्द्र सिंह गंभीरिया, गोविंद सिंह टड़ा, मंगल सिंह दादा बंडा समेत अन्य उपस्थित रहे।
Published on:
10 Dec 2024 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
