18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुंदेलखंड बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते लोगों की कहानी

भू-जल स्तर के कम होने से हैंडपंपों ने काम करना बंद कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Lack of water in Bundelkhand

Lack of water in Bundelkhand

देवरीकलां. ग्राम पंचायत झुनकु में गंभीर जलसंकट गहराया है। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। भू-जल स्तर के कम होने से हैंडपंपों ने काम करना बंद कर दिया है। इसके चलते ग्रामीणों को निस्तारी एवं पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को पानी के लिए दूर-दूर भटकना पड़ रहा है। लोगों को पानी के लिए घंटों लाइन लगानी पड़ रही है। इससे उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है। इस पंचायत में हैंडपंपों के अलावा और कोई जलस्रोत नहीं हैं। कई किलोमीटर से दूर से खेतों में स्थित कुआंे से पानी की व्यवस्था करने मजबूर हैं। ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा जलसंकट से छुटकारा दिलाए जाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिससे लोगों में रोष पनप रहा है।
ग्राम के पास ही कृषि उपज मंडी के सामने संजय नगर मुख्य मार्ग पर लगे हैंडपंप पर लोग पानी भरने पहुंच रहे हैं। जहां वर्तनों की लंबी-लंबी कतारें लगी देखीं जा सकती हैं। दतला निवासी मुफीद पिता दाम खान, सुहाग रानी पति रहीम खान, मुस्कान पिता हुसैन खान, खुशबू पिता मुफीक खान, संजय नगर निवासी ताराबाई ने बताया सुबह से ही हैंडपंप पर पानी के लिए बैठे हैंं परंतु नल से पानी नहीं निकल रहा है। जबकि घर में पानी खत्म हो गया जिसका इंतजाम करना मुश्किल हो रहा है।
इसी तरह छोटी बाई ने बताया नल पास बर्तन रखकर घंटों इंतजार करना पड़ता है, कई बार देर रात तक पानी के लिए भटकना पड़ता है। तब जाकर पीने का पानी उपलब्ध हो पाता है। ग्रामीणों ने मांग की है भीषण गर्मी में पानी व्यवस्था प्रशासन व पंचायत द्वारा की जाए। जिससे लोगों को परेशानी न हो।

अभी मुझे जानकारी नहीं थी। यदि ग्रामीण पानी के लिए परेशान हो रहे हैं तो शीघ्र पेयजल की व्यवस्था कराई जाएगी। - राहुल पांडेय, जनपद पंचायत सीईओ, देवरी

पानी से जूझ रहे ग्रामवासियों को मिली निजात
राहतगढ़. ग्राम पंचायत मेनवारा में जलसंकट गहराने लोग परेशान थे। लोगों की समस्या को देखते हुए सरपंच संघ अध्यक्ष राजकुमार धनोरा मेनवारा ने एक बोरवेल का खनन कराया जिसमें पर्याप्त निकलने के बाद ग्रामीणों को जलसंकट से राहत मिल गई है। अब उन्हें पानी के लिए नहीं भटकना पड़ रहा है।