19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लता वानखेड़े अब सागर सांसद, रिकार्ड 469083 वोटों से जीती

सागर. लोकसभा चुनाव की मतगणना में सागर संसदीय क्षेत्र के अंतिम राउंड मेंबीजेपी प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े को 784953 वोट मिले और निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के प्रत्याशी चन्द्रभूषण सिंह गुड्डू राजा को महज 315870 वोट। लता वानखेड़े ने रिकार्ड 469083 वोटों से जीत हासिल की। विगत लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी करीब 3 लाख वोटों […]

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Murari Soni

Jun 04, 2024

सागर. लोकसभा चुनाव की मतगणना में सागर संसदीय क्षेत्र के अंतिम राउंड में
बीजेपी प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े को 784953 वोट मिले और निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के प्रत्याशी चन्द्रभूषण सिंह गुड्डू राजा को महज 315870 वोट। लता वानखेड़े ने रिकार्ड 469083 वोटों से जीत हासिल की। विगत लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी करीब 3 लाख वोटों से जीते थे।

खुद को पिछड़ता देख जब वापिस लौटे कांग्रेस प्रत्याशी
सागर. लोकसभा चुनाव-2024 में सागर सांसद के लिए जारी मतगणना में मंगलवार की सुबह कांग्रेस प्रत्याशी मतगणना स्थल शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे। जहां शुरूआती राउंड में ही कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्रभूषण सिंह गुड्डू राजा पिछड़ते हुए दिखाई दिए। एक के बाद एक राउंड की गणना में जब भाजपा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े काफी आगे निकल गईं तो कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा ने मतगणना स्थल से वापिसी में ही भलाई समझी। वे अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल से लौट आए। अंतिम अपडेट तक भाजपा की लता वानखेड़े को 5 लाख 93 हजार 312 और चन्द्रभूषण सिंह कांग्रेस को 2 लाख 36 हजार 356 वोट मिले थे। भाजपा 3 लाख 56 हजार 956 वोटों से आगे रही।

विस का नाम राउंड की संख्या
बीना 17
खुरई 19
सुरखी 20
नरयावली 20
सागर 18
देवरी 19
रहली 22
बंडा 21

450- मतगणना में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों की संख्या-
850- मतगणना में संलग्न पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की संख्या
38- मतगणना में उपयोग होने वाली सीसीटीवी कैमरों की संख्या-
8- डाक मत पत्रों के लिए टेबलों की संख्या