
Latest Update 10 December Panchayati Raj and Rural System Download PDF
सागर. प्रदेश सरकार संभाग की 525 पंचायतों को अमीर बनाएगी। सरकार ने सागर संभाग के तीन जिलों की 4 हजार 917 पंचायतों का चयन किया है, जिन्हें गरीबी मुक्त किया जाएगा। इस काम का जिम्मा आजीविका मिशन को सौंपा गया है। योजना में सागर समेत टीकमगढ़ व दमोह जिला शामिल है। योजना पर काम शुरू हो गया है। वर्तमान में पंचायतों में गरीबी का स्तर पता किया जा रहा है। इस काम के बाद संबंधित पंचायत में जो भी कमियां सामने आएंगी, उन्हें दूर किया जाएगा।
प्रदेश को मिले टारगेट के बाद प्रमुख सचिव ने संभाग की ५२५ ग्राम पंचायतों को मिशन अंत्योदय के तहत गरीब मुक्त बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। अब अधिकारी जिले की ७५५ ग्राम पंचायतों में से 175 ग्राम पंचायतों को आदर्श व गरीब मुक्त बनाने के लिए सर्वे में जुट गए हैं। हांलाकि इससे पूर्व ग्रामोदय से भारत उदय के दौरान जिला पंचायत के अधिकारी विकासखण्ड स्तर पर पंचायतों में भ्रमण कर ग्राम सभाओं और अन्य गतिविधियों से पूर्व में ही ग्रामीणों का स्तर पता कर चुके हैं, इससे अफसरों को आसानी होगी।
03 जिले शामिल हैं सागर संभाग के
525 पंचायतें हैं संभाग के तीनों जिलों की
02 अक्टूबर 2019 रखा गया है लक्ष्य
पंचायतों में यह होंगी सुविधाएं
इन ग्राम पंचायतों में वह सारी व्यवस्थाएं रहेंगी, जो एक आदर्श ग्राम पंचायत में होती हंै।
पंचायतों को हाईटेक करते हुए गली-गली में पक्की सीसी सडकें बिछाई जाएंगी।
पानी से लेकर बिजली की व्यवस्थाएं भी रहेंगी।
ग्राम पंचायतों में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को चिन्हित कर उन्हें शासकीय योजनाओं से तो जोड़ा ही जाएगा।
इसके अतिरिक्त रोजगार देकर उनका जीवन स्तर भी सुधारा जाएगा।
आजीविका मिशन को प्राथमिक सर्वे की जिम्मेदारी दी गई थी, जो पूर्ण हो गया है। इसमें जिले के तीन विकासखंड सागर, रहली व देवरी की पंचायतें शामिल की गई हैं।
-हरीश दुबे, जिला प्रबंधक, अजीविका मिशन
Published on:
11 Dec 2017 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
