19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO एनएसएस शिविर में मिली सीख, इस तरह करें देश सेवा

एनएसएस शिविर में मिली सीख, इस तरह करें देश सेवा

less than 1 minute read
Google source verification
Learning in the NSS camp do this like the country service

Learning in the NSS camp do this like the country service

देवरी कला. ग्राम बिजोरा में पं ब्रजकिशोर पटेरिया संस्थान द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के एनएसएस शिविर का मंगलवार को समापन हुआ।
मुख्य अतिथि सांसद प्रहलाद पटेल ने छात्र छात्राओं से कहा कि हम युद्ध की लड़ाई लड़े बिना अपने स्तर से राष्ट्र सेवा कर सकते हैं और नए राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। इस दौरान संस्थान के संचालक अवनीश मिश्रा ने कहा कि ग्राम बिजोरा में विद्यार्थियों ने सात दिवस के दौरान अनेक रचनात्मक काम किए हैं। ग्राम मेेें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भारत स्वच्छता अभियान पौधरोपण की जानकारी दी है।
इस दौरान संचालन आशीष जैन ने किया।

समारोह में शिवराज सिंह बेरखेड़ी, पूर्व विधायक डॉ भानु राणा, नगर पालिका अध्यक्ष मयंक चौरसिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप जैन आदि उपस्थित थे।

रहली. मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान एवं आतंकवाद के विरोध में रैली निकाली। इस दौरान शरीफ अली पार्षद, मंसूर कासमी, अंसार खान, सलमान खान, इसरार खान, जाकिर खान, रफीक भाई, असलम अली, आमिर खान, मुबारक खान, हुसैन अली, रज्जब अली, जाहिर अली, जहीर खान, असफाक खान सहित मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे।

शाहपुर.नगर मुस्लिम कमेटी ने पुलवामा में हुए आतंकी हमलों के बाद आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंका। शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और राष्ट्रपति के नाम चौकी प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान काले खान, बफाती मुल्ला, शाबिर अली, आमीन अरी, याकूब खाँ, आमीन गुटेली खान, असलम खान मौजूद थे।
शाहगढ़. वीर सैनिकों को दी नगर ने श्रद्धांजलि।