scriptभूगर्भ शास्त्र विभाग में शुरु हुई व्याख्यान श्रृंखला | Lecture series started in Geology Department | Patrika News
सागर

भूगर्भ शास्त्र विभाग में शुरु हुई व्याख्यान श्रृंखला

व्याख्यान श्रृंखला का उद्देश्य भूविज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान और अकादमिक चर्चा को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम का समापन डॉ. सिल्वाकुमार ने आभार माना।

सागरJun 03, 2025 / 05:28 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

डॉ. हरिसिंह गौर विवि में भूगर्भ शास्त्र विभाग ने मिश्रित मोड में अपनी आमंत्रित व्याख्यान श्रृंखला शुरु की है। ध्रुवीय वैज्ञानिक डॉ. रसिक रवींद्र ने अंटार्कटिका के ध्रुवीय क्षेत्रों की भू-आकृति विज्ञान पर केंद्रित व्याख्यान दिया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने अकादमिक उत्कृष्टता और जीएसआई, गेट और नेट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं को पास करने में छात्रों की सफलता की प्रशंसा की। स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की डीन प्रो. अस्मिता गजभिये भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। आयोजन सचिव मालवीय ने ऑनलाइन प्रतिभागियों का स्वागत किया और डॉ. रसिक रविन्द्र का औपचारिक परिचय दिया। व्याख्यान श्रृंखला का उद्देश्य भूविज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान और अकादमिक चर्चा को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम का समापन डॉ. सिल्वाकुमार ने आभार माना।

Hindi News / Sagar / भूगर्भ शास्त्र विभाग में शुरु हुई व्याख्यान श्रृंखला

ट्रेंडिंग वीडियो