ट्रेनों को चालू कराने के लिए जनता के साथ सबसे बड़ी जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों की होती है। क्योंकि वह सही प्लेटफॉर्म पर अपनी बात रखते हंै। बीना-दमोह पैसेंजर को जल्द चालू किया जाना जरुरी है।
पुनीत यादव, शहरवासी
सागर से बीना अपडाउन करने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है, समय से ट्रेनों का संचालन न होने से भी लोगों को परेशानी होती है, सुबह आठ के अलावा दोपहर 2.30 बजे चलने वाली ट्रेन को भी फिर से चालू किया जाए।
राकेश विश्वकर्मा, शहरवासी
उज्जैनी एक्सप्रेस को कोरोना के पहले तक बीना तक चलाया जाता था, लेकिन उसे डायवर्ट करके उज्जैन तक चलाया जा रहा है। इस ट्रेन से जंक्शन से सैकड़ों यात्री यात्रा करते थे, जिसे फिर से चालू किया जाना चाहिए।
अमन श्रीवास्तव, शहरवासी
बीना से सागर के बीच सीमित ट्रेनें हैं और जो ट्रेनें चल भी रही हैं वह समय से नहीं चलती हैं। इसलिए अप डाउन करने वालों को दिक्कत होती है। बीना से सागर के बीच बीना-दमोह पैसेंजर को चलाया जाए, तो काफी हद तक राहत मिलेगी।
उत्तम कुर्मी, शहरवासी