25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान झूलेलाल साईं का छठी उत्सव मनाया

इस मौके पर सिंधी पंचायत अध्यक्ष भीष्म राजपूत ने भी गीत भजन संगीत की प्रस्तुति दी।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Apr 06, 2025

sagar

sagar

सिंधी कॉलोनी झूलेलाल मंदिर में जय माता दी झूलेलाल शरण मंडली ने सिंधी समाज के इष्ट देव साई झूलेलाल के अवतरण दिवस चेटीचंड के छठे दिन छठी महोत्सव मनाया। झूलेलाल साईं के छठी उत्सव पर पल्लव व महाआरती का आयोजन किया। संयोजक लालाराम मेठवानी, अध्यक्ष सुरेश मोहनानी, भीष्म राजपूत, सुशील लहरवानी, राजेश मनवानी व दिया राजपूत ने ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सिंधी पंचायत अध्यक्ष भीष्म राजपूत ने भी गीत भजन संगीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर भारती मोहनानी, विजय लालवानी, वीनू आहूजा, अजय पंजवानी, हरषू मोनिका मेठवानी, रैना गोकलानी, मोना जुगवानी, वर्षा हासानी, सनाया नागवानी, दीक्षा मेठवानी, काजल रोहरा, कंचन जसवानी, प्रियंका मनवानी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी।