27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां वैष्णो देवी, मथुरा, हरिद्वार जाने का बना रहे है विचार तो यह खबर है आपके लिए खास

आठ दिन नौ रात की रहेगी यात्रा, रीवा से बीना होते हुए जाएगी ट्रेन

less than 1 minute read
Google source verification
Maa Vaishno Devi is planning to go to Mathura, Haridwar, so this news is special for you

Maa Vaishno Devi is planning to go to Mathura, Haridwar, so this news is special for you

बीना. अगले महीने आइआरसीटीसी लोगों के लिए भारत दर्शन के लिए पर्यटन ट्रेन चलाएगी। यह ट्रेन रीवा से चलेगी, जो मां वैष्णो देवी, मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर के दर्शन कराएगी।
आइआरसीटीसी हमेशा ही यात्रियों को यात्रा कराने के लिए विशेष पैकेज ट्रेनें चलाती है, जिससे यात्री बिना किसी परेशानी के सुगम यात्रा कर पाते हैं। इसी के तहत आइआरसीटीसी 18 अक्टूबर को भारत दर्शन पर्यटन ट्रेन चलाने जा रही है। यह ट्रेन रीवा से चलेगी जो सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी होते हुए बीना आएगी। यह ट्रेन मुख्य रूप से मां वैष्णो देवी, मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर में भगवान के दर्शन कराएगी। यात्रा के दौरान मंदिर दर्शन, भ्रमण स्थल के लिए प्रवेश टिकट स्वयं यात्री को ही लेना होगा, इसके अलावा ताज महल देखने के लिए यात्रियों को ऑनलाइन ही बुक करना होगा।
ट्रेन में रहेगा फिक्स किराया
इस ट्रेन में किसी भी स्टेशन से यात्री ट्रेन में सवार हों, लेकिन उसके लिए उसे फिक्स किराया ही देना होगा। इसके लिए स्लीपर का किराया 8505 व एसी थ्री टियर श्रेणी के लिए 10395 रुपए फिक्स किराया प्रति व्यक्ति रखा गया है। ट्रेन में 12 स्लीपर एवं एक एसी थ्रीटियर कोच रहेगा।
वरिष्ठ यात्रियों को देना होगा मेडिकल सर्टिफिकेट
कोरोना के कारण यात्रियों को गाइडलाइन का पालन करना होगा। ट्रेन में यात्रियों को सैनिटाइजर, मास्क और फेसशील्ड मास्क भी नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। 69 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट देना अनिवार्य है।