
sagar
अंकुर कॉलोनी पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर मकरोनिया में 23वें तीर्थंकर भगवान पारसनाथ का 2802 वां निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया गया। भक्तों ने महामस्तकाभिषेक कर भगवान को चढ़ाए। रात्रि में 48 दीपकों के साथ भक्तामर पाठ व आरती भक्तिभाव से हुई।
शांतिधारा करने का सौभग्य सर्वश्री गगन, अंबर, सिद्धार्थ, सुनील जैन, सुकमाल नैनधरा, राजीव बैसाखिया, राकेश जैन, विनय जैन व योगेशचंद ढाना को प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। निधि दीदी, राकेश जैन, सुनील जैन , सत्यम, शिवम, अभिषेक, अमित खमकुआ, अभिनव जैन सिलवानी व आशीष जैन को शांतिधारा करने का सौभाग्य मिला। मांगलिक कार्यक्रम पं. राजकुमार शास्त्री ने विधिविधान से संपन्न कराए। इस अवसर पर लाड़ू सजाओ प्रतियोगिता भी हुई। प्रतियोगिता प्रभारी डॉ. एसी जैन, जिनेश जैन व आकाश बजाज थे। प्रतियोगिता में प्रथम अंगूरी जैन रानी जैन, द्वितीय स्थान नैनसी जैन व तीसरा स्थान पर राखी पुलकित शास्त्री रही। शेष सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
Published on:
01 Aug 2025 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
