
Maharaja Chhatrasal Bundelkhand University Chhatarpur
सागर, महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने बी कॉम, बी ए, बी एससी का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसी के साथ परीक्षा केंद्रों की संशोधित सूची जारी कर दी है। पिछले दिनों हुई कार्य परिषद की बैठक में परीक्षा तिथियों पर सहमति बन गई थी। चार अप्रैल से प्रस्तावित कार्यक्रम में बीए, बीएससी प्रथम वर्ष के कार्यक्रम के अलावा अन्य सेमेस्टर का भी कार्यक्रम घोषित किया गया है। चार अप्रेल से घोषित कार्यक्रम में रेग्युलर सप्लीमेंट्री की भी तिथियां घोषित की गई हैं। वहीं, इस महाविद्यालय से जुडे बच्चों का कहना है कि अभी तक उन्हें शासन स्तर से छात्रवृत्ति नहीं मिली है जबकि कालेज स्तर से निरंतर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। निवाडी के कुछ बच्चों ने मंगलवार को विश्वविद्यालय में जाकर अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन भी किया था।
27 Mar 2019 Revised Time Table : B.Com. 1st Year Regular/Supplementary/Ex-Student and 2nd Year Regular March - 2019
27 Mar 2019 Revised Time Table : B.A./B.Sc. (Foundation - III Paper) 2nd Year Regular March - 2019
27 Mar 2019 Revised Time Table : B.A./B.Sc. 1st Year Regular/Supplementary/Ex-Student March - 2019
25 Mar 2019 Time Table : B.A./B.Sc./B.Com 1st Year Regular/Supplementary March- 2019
25 Mar 2019 Time Table : B.A./B.Sc./B.Com 2nd Year Regular March- 2019
25 Mar 2019 Revised Examination Center List Session 2018-19
Published on:
27 Mar 2019 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
