
8 माह में बन जाएगा महाराजपुर थाना, रुकेंगे अपराध
कैबिनेट मंत्री यादव ने किया शिलान्यास
देवरी कला. नेशनल हाईवे 26 फोर लाइन पर महाराजपुर में 83 लाख की लागत से अर्ध शहरी पुलिस थाना महाराजपुर के भवन का भूमिपूजन और शिलान्यास कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने किया। मंत्री यादव ने कहा कि इससे अपराधों पर लगाम लगेगी। इस दौरान एसपी अमित सांघी ने महाराजपुर पुलिस थाने के निर्माण से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया उन्होंने बताया कि महाराजपुर के पुलिस थाने के लिए नेशनल हाईवे पर भूमि उपलब्ध हुई है जल्द ही 8 माह की अवधि में यह थाना बनकर तैयार हो जाएगा। इस दौरान एडिशनल एसपी विक्रम सिंह बीना, एसडीओपी अजित पटेल, देवरी थाना प्रभारी आर एस ठाकुर, महाराजपुर थाना प्रभारी चंद्रजीत सिंह यादव, केसली थाना प्रभारी एम के जगेत उपस्थित रहे।
कृषि विज्ञान केंद्र की सौगात मिलेगी
देवरी में जल्द ही कृषि विज्ञान केंद्र की सौगात मिलेगी और मुख्यमंत्री के देवरी आने पर कृषि महाविद्यालय की घोषणा होगी।
यह बात कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने संजय निकुंज स्थित उद्यानकी विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण के शुभारंभ के अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि किसानों को समय के हिसाब से अपने आप को ढालने की आवश्यकता है। आधुनिक समय में आधुनिक ढंग से खेती करें। किसान अपनी सोच बदले और आधुनिक ढंग से खेती के तरीके अपनाएं उन्होंने कहा कि उद्यानकी फसलों के माध्यम से देवरी क्षेत्र में बदलाव आया है प्रतिस्पर्धा की दौड़ किसानों में शुरू हो गई है। इस अवसर पर उप संचालक उद्यानिकी विभाग सोमनाथ राय वरिष्ठ, कृषि वैज्ञानिक के एस यादव, एबीएस किरार, पंचायत अध्यक्ष अंचल आठिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय गुरु, उन्नतशील किसान अनिल मिश्रा, उद्यान की अधिकारी आरपीएस ठाकुर, रियाज खान, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी डीके श्रीवास्तव एवं बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। इस दौरान उद्यान की अधिकारी रियाज खान ने देवरी क्षेत्र के 50 किसानों को प्याज गोदाम निर्माण के लिए लक्ष्य बढ़ाने की मांग की। कार्यक्रम के अंत में केसली क्षेत्र के 3 किसानों को प्याज गोदाम बनाने के लिए अनुदान राशि के चेक वितरित किए।
Published on:
07 Jan 2020 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
