
रात के समय सड़क पर पसरा अंधेरा
बीना. जबलपुर मंडल का अंतिम मालखेड़ी रेलवे स्टेशन है, जिससे यहां सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। स्टेशन तक जाने के लिए बनाए गए पहुंच मार्ग पर उजाले की व्यवस्था नहीं कराई जा रही है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है।
शाम ढलते ही इस रोड पर अंधेरा छा जाता है, जिससे यहां से आने और जाने वाले यात्रियों को डर बना रहता है। जबकि अधिकांश ट्रेनें रात के समय ही हैं, जिससे बड़ी संख्या में यात्री यहां आते-जाते हैं। इसके बाद भी रेलवे अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। खुरई रेलवे गेट से एक सीधा रास्ता मालखेड़ी स्टेशन के लिए जोड़ता है और यहां लगभग पूरे रोड पर ही अंधेरा रहता है। कई बार लोग प्रकाश की व्यवस्था को लेकर रेलवे अधिकारियों से मांग कर चुके हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है। जबकि यहां स्ट्रीट लाइट कई वर्ष पहले लग चुकी हैं और कुछ दिनों तक यह नियमित जलती भी थीं।
हो सकती है बड़ी घटना
रात के समय अंधेरे का लाभ उठाकर यहां असामाजिक तत्व किसी दिन बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। क्योंकि रात के समय यहां पुलिस गश्त भी नहीं होती है, यह रोड पूरी तक असुरक्षित है।
Published on:
16 Mar 2025 11:47 am

बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
