14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतिशेष प्रक्रिया में कई विसंगतियां, तारीख आगे बढ़ाने पर नए पद रिक्त दिख रहे

मध्य प्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन ने डीइओ को सौंपा ज्ञापन सागर. मध्य प्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन ने सोमवार को शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि अतिशेष प्रक्रिया में कई विसंगतियां हैं, जिससे शिक्षक परेशान हैं। अतिशेष शिक्षकों के लिए स्वैच्छिक स्थानांतरण आवेदन प्रक्रिया चालू […]

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

May 20, 2025

 डीइओ को सौंपा ज्ञापन

 डीइओ को सौंपा ज्ञापन

मध्य प्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन ने डीइओ को सौंपा ज्ञापन

सागर. मध्य प्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन ने सोमवार को शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि अतिशेष प्रक्रिया में कई विसंगतियां हैं, जिससे शिक्षक परेशान हैं। अतिशेष शिक्षकों के लिए स्वैच्छिक स्थानांतरण आवेदन प्रक्रिया चालू की गई है, उसमें भी कर्मचारियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

पदाधिकारियों ने कहा कि स्थानांतरण की तारीख आगे बढ़ाने पर पोर्टल पर नए रिक्त पद प्रदर्शित होने लगे हैं, जबकि पूर्व में जिन लोगों ने आवेदन किया है, उनके सामने यह विकल्प उपलब्ध नहीं थे, इस कारण वह स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उक्त प्रक्रिया में सुधार करते हुए पूर्व में किया गए आवेदनों में संशोधन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसी प्रकार 2021 से लेकर अब तक नियुक्त किया गए नए शिक्षकों के लिए स्वैच्छिक स्थानांतरण के विकल्प में केवल सीएम मॉडल व एक्सीलेंस स्कूल का विकल्प ही खुल रहा है, जबकि संघ की मांग यह है कि इन शिक्षकों के लिए भी अन्य सभी स्कूलों का विकल्प भी प्रदर्शित होना चाहिए, जिससे वह मनचाहे स्थान पर स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकें। संगठन ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने लोक शिक्षण संचालनालय को मेल करके यह जानकारी भेज दी है। आवेदनों में संशोधन करने की प्रक्रिया संबंधी आदेश जारी किए जा रहे हैं। जिसके द्वारा आवेदक ओटीपी के माध्यम से पूर्व में किया गए आवेदन को संशोधित कर सकता है या उसको डिलीट कर फिर से आवेदन कर सकता है। ज्ञापन सौंपने वालों में राघवेंद्र सिंह ठाकुर, महेश कुमार पटेल, राजेंद्र कुमार जैन, सीमा जैन, जयश्री अहिरवार, अंशु जैन ,कृष्णा पांडे, मनोज कुमार जैन, स्वाति मिश्रा, आशीष कुमार जैन, अखिलेश गौतम, मुकेश कुमार साहू, पंकज श्रीवास्तव, गजेंद्र सिंह उपस्थित रहे।