14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकसाथ उठी दो दोस्तों की अर्थी तो गांव में पसरा मातम

सागर-दमोह रोड पर गढ़ाकोटा के पास बाइक सवार दो दोस्तों को ट्रक ने रौंद दिया। सडक़ हादसे में दमोह जिले के बकायन गांव निवासी 32 वर्षीय आनंद पुत्र नत्थू साहू और 30 वर्षीय आशीष पुत्र बिहारी पटेल की मौत हो गई। पीएम के बाद युवक के शव परिजनों को सौंपे गए। शनिवार की शाम जब दोनों की एकसाथ अर्थियां उठीं तो पूरे गांव में मातम पसर गया।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Dec 14, 2025

सागर-दमोह रोड पर गढ़ाकोटा के पास बाइक सवार दो दोस्तों को ट्रक ने रौंद दिया। सडक़ हादसे में दमोह जिले के बकायन गांव निवासी 32 वर्षीय आनंद पुत्र नत्थू साहू और 30 वर्षीय आशीष पुत्र बिहारी पटेल की मौत हो गई। पीएम के बाद युवक के शव परिजनों को सौंपे गए। शनिवार की शाम जब दोनों की एकसाथ अर्थियां उठीं तो पूरे गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों अच्छे दोस्त और सुखदुख के साथी थे।
दरअसल, दोनों दोस्त शुक्रवार सुबह 9 बजे अपने तीन माह पहले गुम हुए मोबाइल को लेने के लिए सागर पुलिस के पास गए थे। लौटते समय गढ़ाकोटा के पास उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। लोगों की मदद से आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सागर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शनिवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद जब दोनों के शव गांव पहुंचे, तो पूरे गांव में मातम फैल गया। परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल था। शनिवार को दोनों दोस्तों का अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में यह पहली घटना है, जिसमें एकसाथ दो युवकों को अपनी जान गंवानी पड़ी। शनिवार को पूरे गांव में चूल्हे नहीं जले। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चश्मदीदों ने बताया हादसे की भयाभयता

चश्मदीदों ने बताया कि ट्रक और बाइक की टक्कर इतनी तेज थी एक बाइक सवार उछलकर दूर गिर गए। लोगों ने कालीन सेवा 108 को फोन लगाकर बुलाया गया। वहीं उस समय घटना स्थल से गुजर रहे गढ़ाकोटा तहसीलदार महेश दुबे ने मानवता दिखाते हुए लोगों के साथ सहयोग करके दोनों घायलों को स्ट्रेचर पर रखकर 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा भेजा। गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया मामले की जांच की जा रही है।