
मंदिर परिसर में हुई बैठक
आयोजन की तैयारियों के लिए मंदिर परिसर में हुई बैठक
सागर. बालाजी मंदिर परिसर में नगर निगम द्वारा 14 मई को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह व निकाह सम्मेलन की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। गुरुवार को आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में बैठक की गई।
विधायक शैलेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ हर गरीब व्यक्ति को मिलना चाहिए, इसके लिए सभी वार्डों में व्यापक रूप से पार्षद व अधिकारी प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि विवाह सम्मेलन का आयोजन बुंदेली परंपरा से किया जाए, इसकी व्यापक तैयारी करें।
आयोजन के लिए नगर निगम ने कई समितियां बनाईं हैं। बालाजी मंदिर परिसर में पानी के लिए कैंपर व्यवस्था, कंट्रोल रूम, पार्किंग, यातायात, सफाई व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, शौचालय, वीडियोग्राफी, आमंत्रण कार्ड का वितरण, मंच का संचालन, कन्या पूजन, अतिथि सत्कार, ववाह प्रमाण पत्र वितरण, चेक वितरण, वरमाला, भोजन की व्यवस्था, बिजली, कुर्सी, माइक, सोफे की व्यवस्था सहित बारात व विदाई व्यवस्था की जिम्मेदारियां दी गईं हैं। बैठक में निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, निगमायुक्त राजकुुमार खत्री, शैलेष केसरवानी, धर्मेंद्र खटीक, याकृति जडिय़ा, रूबी पटेल, रीतेश तिवारी, नीरज कोरी, भारत माते, देवेंद्र अहिरवार, नीलोफर चमन अंसारी, ताहिर, वसीम खान, रोमा हसानी उपस्थित रहे।
Published on:
09 May 2025 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
