सागर/ राहतगढ़. अपनी नाबालिग प्रेमिका के सहारे युवक को प्रेमजाल में फांसकर राहतगढ़ वाटरफॉल से अगवा कर लूटने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने जबलपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी साढ़े 6 माह से फरार था वह दिल्ली, हरियाणा, इंदौर, उप्र के अलग- अलग शहरों में छिपकर ठिकाने बदल रहा था। उस पर 7500 रुपए का इनाम भी घोषित है।
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम :-
पुलिस के अनुसार वारदात का मास्टर माइंड संकल्प जैन है। उसके इशारे पर नाबालिग प्रेमिका ने सोशल मीडिया पर मोतीनगर वार्ड में रहने वाले दीपक पांडे को अपने जाल में फांसा था। एक सप्ताह तक सोशल मीडिया पर चैटिंग करते रहने के बाद किशोरी ने दीपक से घूमने ले जाने का कहा तो वह तैयार हो गया। वह अपने दोस्त रवि जैन के साथ किशोरी को लेकर राहतगढ़ वाटरफॉल पहुंचा। वहां पहले से तैयार संकल्प जैन ने अपने तीन दोस्तों की मदद से विवाद करते हुए संकल्प को उसी की कार में बंधक बनाया और फिर सोने की चेन- ब्रेसलेट और मोबाइल फोन लेकर उसे अगवा करके अपने साथ लेक गया था। अपहरण करके ले जाते समय रायसेन रोड पर जब संकल्प अपने साथियों के साथ देवनगर के पास रुका तभी रवि और दीपक वहां से भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने संकल्प जैन की शिकायत पर जांच की तो उसकी नाबालिग प्रेमिका की भूमिका का पता चला। पुलिस ने लूट और अपहरण के इस मामले में संकल्प जैन और नाबालिग प्रेमिका सहित फिरोज, अमजद, मयंक व ठाकुरदास पर अपराध दर्ज किया था। वारदात के बाद पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही लेकिन संकल्प जैन भाग निकला था।
7500 रुपए का इनाम था घोषित :-
राहतगढ़ थाना प्रभारी आनंद राज के अनुसार लूट, अपहरण व मारपीट के मामले में संकल्प जैन के फरार होने के बाद उस पर अधिकारियों द्वारा 7500 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। वह लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा इस वजह से पकड़ा नहीं जा सका। विगत दिनों उसके संबंध में खबर लगने पर एएसपी ज्योति ठाकुर और एसडीओपी ग्लेडविन एडवर्ड कार के निर्देश पर सीहोरा चौकी प्रभारी शशिकांत गुर्जर के नेतृत्व में बिलहरा चौकी प्रभारी एएसआई अभिषेक पटेल, प्रआ मुकेश कुमार, अमित चौबे, प्रदीप शर्मा, आशीष गौतम, मनीष तिवारी, काशीराम की टीम को दिल्ली रवाना किया गया था। वहीं साइबर सेल में तैनात अमित शुक्ला व अमर तिवारी सागर से सूचना दे रहे थे। 13 जनवरी से पुलिस टीम ने दिल्ली में उसके ठिकाने का पता लगाया लेकिन संकल्प वहां से भाग चुका था। अलग- अलग शहरों की जानकारी जुटाते हुए पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन जबलपुर में होने का पता लगा। टीम ने गत दिवस जबलपुर में डेरा डाला और उसे बल्देवबाग क्षेत्र से दबोच लिया।
होटल में एजेंट बनकर छिपा था आरोपी:-
अपहरण और लूट का आरोपी संकल्प जैन सागर से फरार होने के बाद जबलपुर, इंदौर, कटनी होते हुए हरियाणा, उत्तरप्रदेश और दिल्ली में अलग- अलग जगहों पर छिपा हुआ था। वह कुछ दिन पहले तक दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के पास एक होटल में एजेंट के रूप में ग्राहकों लाने का काम कर रहा था। आर्थिक स्थिति बिगडऩे की वजह से वह दो- तीन दिन पहले ही जबलपुर में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।
कई लोगों पर उधार है लाखों रुपए :-
पुलिस के हत्थे संकल्प जैन से पुलिस ने लूटी गई सोने की चेन व ब्रेसलेट के अलावा मोबाइल फोन बरामद किया है। उसके पास एक पिस्टल भी मिली है जिसे जब्त किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे सागर में कई लोगों से 30 लाख से ज्यादा रुपए की उधारी वापस लेना है। दीपक उससे पहले से परिचित है और उससे भी उसे रुपए चाहिए थे और इसी वजह से उसे फंसाया गया है।