
Mawa-paneer theft from the parcel coach of the train on the outer near Jhansi Gate, the accused arrested
बीना. अमृतसर से नागपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन के पार्सल कोच से मावा व पनीर चोरी करने वाले आरोपियों को आरपीएफ की सीआइबी टीम ने गिरफ्तार किया है, जिसमें से दो आरोपियों को जेल भेज दिया तो वहीं दो लोगों को जमानत पर छोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार ग्वालियर के एक व्यापारी ने 12 जुलाई को ग्वालियर से भोपाल के लिए ट्रेन नंबर 2026 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस में 50 किलो मावा व 50 किलो पनीर बुक किया था, लेकिन वह माल भोपाल नहीं पहुंचा तो व्यापारी ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद आरपीएफ की स्पेशल टीम सीआइबी (सेंट्रल इंटेलीजेंस ब्रांच) ने जांच कर आरोपियों को बीना आरपीएफ की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। ट्रेन का बीना स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं है यह ट्रेन 12 जुलाई को कुछ समय के लिए झांसी गेट के पास खड़ी हुई, जहां पर आरोपियों ने कोच की सील तोड़कर मावा व पनीर चोरी कर लिया। जांच के बाद यह बात सामने आई की मावा व पनीर बीना से चोरी हुआ है, जिसमें 14 जुलाई को सौरभ लोधी, संतोष उर्फ चिकना, झलकन कुशवाहा, विकास जैन से पूछताछ की गई। इसमें सौरभ और संतोष उर्फ चिकना ने चोरी करना कबूल किया। जिससे उनके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई करके जेल भेज दिया और विकास जैन व झलकन कुशवाहा के लिए जमानत पर छोड़ दिया। चोरी गया माल सर्वोदय चौराहा पर स्थित राजहंस होटल से जब्त किया गया है।
होटल संचालक ने कहा मैने की है मदद
होटल संचालक विकास जैन ने बताया कि जो माल चोरी हुआ था, उसके ग्वालियर के व्यापारी ने इस संबंध में मुझे फोन लगाकर बताया था कि इसकी सूचना मिले तो मुझे बताना। जिसके बाद चोर उसी की दुकान पर मावा बेचने के लिए पहुंच गए और होटल संचालक ने इसकी सूचना व्यापारी को दी। तब सीआइबी की टीम ने संचालक से संपर्क किया, इसके बाद दुकान से वह माल जब्त कराया और चोरों की गिरफ्तारी कराई।
Published on:
23 Jul 2021 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
