
MCI to inspect PG's recognition in the Ortho Department in BMC sagar
सागर. ऑर्थोपैडिक विभाग में पोस्ट ग्रेज्यूशन कोर्स की मान्यता से पहले एमसीआइ की टीम ने लगातार दूसरे दिन बीएमसी का निरीक्षण किया। इससे पहले सोमवार को बायोकेमिस्ट्री विभाग में एमसीआई द्वारा भेजे गए दल ने पीजी के लिए विभाग का मुआयना किया था। मंगलवार शाम को ऑर्थो विभाग का निरीक्षण पूरा करने के बाद टीम सागर से रवाना हो गई। बीएमसी प्रबंधन ने टीम के निरीक्षण को संतोषजनक बताया है। अधिकारियों का कहना है कि निरीक्षणकर्ताओं का नजरिया सकारात्मक रहा है जिस वजह से हड्डी विभाग में पीजी की मान्यता का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है।
मंगलवार सुबह करीब 10 बजे मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम बीएमसी पहुंची। टीम के डीन कार्यालय पहुंचने की खबर चंद मिनट में ही पूरे कैंपस में फैल गई। हड्डी विभाग में पीजी की मान्यता के लिए निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हैदराबाद के हड्डी रोग विभाग के एचओडी प्रो. डॉ.राजू आयंगर ने विभाग की ओपीडी से निरीक्षण की शुरूआत की। वे स्टाफ से चर्चा करने के साथ ही मरीजों से भी उपचार संबंधी फीडबैक लेते रहे। नर्सिंग स्टाफ ने भी एमसीआइ टीम के सवालों के संतोषजनक जवाब किए।
निरीक्षण टीम ने ओपीडी के बाद पैथोलॉजी लैब, सेंट्रल रिसर्च लेबोरेटरी का मुआयना किया और फिर हड्डी रोग विभाग के वार्ड में पहुंचकर मरीजों की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से भी बात करते हुए रिपोर्ट में माॢकंग की। हालांकि यह प्रक्रिया गोपनीय रही। प्रो.डॉ.राजू आयंगर ने हॉस्टल में मेडिकल स्टूडेंट के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी निरीक्षण कर जानकारी हासिल की। निरीक्षण के आखिरी दौर में एमसीआई के निरीक्षण दल ने डीन कार्यालय का रुख किया।
डॉ.राजू आयंगर ने विभाग की फैकल्टी से मुलाकात कर उनके दस्तावेज देखे और उन्हें रिकॉर्ड में लेने के बाद विभागाध्यक्ष से एसआर तक की हैड काउंटिंग की। निरीक्षण के बाद बीएमसी डीन डॉ.जीएस पटेल ने इसे संतोषप्रद बताया है। उनका कहना था कि निरीक्षण सकारात्मक रहा है और संभवतया पीजी की मान्यता मिल जाएगी।
Published on:
17 Jul 2019 07:40 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
