16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीबी की बीमारी पर काबू करने के बताए उपाए

राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मकरोनिया में शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification
Palm Sunday 2018

Measures to control TB disease

सागर. राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मकरोनिया में शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मप्र हस्तशिल्प हथकरधा विकास निगम के अध्यक्ष नारायण प्रसाद कबीर पंथी थे। विशिष्ट अतिथि जिला क्षय अधिकारी डॉ. सुनील जैन थे । पंथी ने कहा कि हम टीबी की बीमारी से विजय तभी प्राप्त कर सकते हैं, जब समाज में रहने वाले जागरूक लोग शासन का सहयोग करें । समाज के सहयोग के साथ शासन द्वारा चलाए जा रहे टीबी मुक्त भारत अभियान को शीघ्र सफलता प्राप्त कर सकेंगे ।
जिला टीबी फोरम सदस्य मोती पटेल, हेंमत आजाद, आजाद दुबे, नरेन्द्र अहिरवार, सीपी शुक्ला, संतोष, कविता लारिया, अनिल लारिया, हासन खान, डॉ. लखन लाल पटेल, आरती प्रजापति, शिवदीन आठया, अविनाश रजक मौजूद थे ।


टीवी-डे पर जागरुकता रैली निकाली
शनिवार को टीवी-डे पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनजागरुकता रैली निकाली गई। सीएमएचओ डा. इंद्रराज सिंह व सिविल सर्जन अरुण सराफ ने रैली को रवाना किया। रैली जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज होते हुए वापस हुई।
बंदियों को दी जानकारी कार्यशाला का आयोजन
जिला कारागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। बंदियों को क्षय रोग के प्रति जागरूक किया गया। जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. केपी.कोरी द्वारा क्षय रोग के विषय में बंदियों को लक्षण एवं उपचार के बारे में जानकारी प्रदान की गई । जिला समन्वयक प्रदीप साहू ने क्षय रोग के बारे बताया कि पूरा कोर्स पक्का इलाज लेने से यह रोग पूर्णतया ठीक हो जाता है । डॉ. एके श्रीवास्तव, डॉ. अजय राज डॉ. बीपी कोले ने परामर्श दिया ।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर जिला टीबी फोरम सदस्य मोती पटेल, हेंमत आजाद, आजाद दुबे, नरेन्द्र अहिरवार, सीपी शुक्ला, संतोष, कविता लारिया, अनिल लारिया, हासन खान, डॉ. लखन लाल पटेल, आरती प्रजापति, शिवदीन आठया, अविनाश रजक के अलावा अन्य लोग भीमौजूद थे । कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन से किया गया।