26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच सौ रुपए क्विंटल गिरे मूंग के दाम, किसानों को हो रहा घाटा

समर्थन मूल्य पर खरीदी न होने का दिखने लगा असर, शुक्रवार को किसान करेंगे प्रदर्शन

less than 1 minute read
Google source verification
Moong prices fall by Rs 500 per quintal, farmers are incurring losses

मंडी में बिकने आई मूंग

बीना. किसानों ने मूंग फसल तैयार कर ली और उपज बिक्री के लिए कृषि उपज मंडी पहुंच रहे हैं, जहां किसानों को कम दाम मिलने से वह निराश हैं। यदि समर्थन मूल्य पर खरीदी होती, तो किसानों को लाभ होता।
समर्थन मूल्य पर खरीदी न होने की घोषणा होते ही कृषि उपज मंडी में मूंग के दामों में गिरावट आने लगी है। पहले मूंग 6 से 7 हजार रुपए तक बिक रही थी, जो अब 5450 से 6480 रुपए क्विंटल पर आ गई है, जिसमें 500 रुपए की गिरावट आई है। लगभग सभी किसानों की फसल तैयार हो चुकी है और जब बेचने का समय आया, तो अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं। आवक बढ़ते ही दामों में गिरावट आने लगी है। खिमलासा से मूंग बेचने आए किसान इमरत ने बताया कि उनकी अच्छी मूंग 6 हजार रुपए क्विंटल में खरीदी गई है। यदि समर्थन मूल्य पर खरीदी होती, तो करीब 2700 रुपए क्ंिवटल ज्यादा मिलते। अब मंडी में व्यापारी मनमाने दामों पर मूंग खरीदेंगे और किसान फिर भी बेचने के लिए मजबूर होंगे। गौरतलब है कि किसान लगातार ज्ञापन सौंपकर मूंग खरीदी करने और मूंग जहरीली होने की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं।

शुक्रवार को करेंगे प्रदर्शन
किसान नेता इंदर सिंह ने बताया कि समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी न कर किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है। समर्थन मूल्य पर खरीदी करने की मांग को लेकर शुक्रवार को तहसील में प्रदर्शन किया जाएगा और यदि फिर भी खरीदी नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।