
मौके पर मौजूद लोग
सागर/बीना. प्रेमी के साथ विवाह में बाधक बनी मां को एक बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया और घर से फरार हो गई। बेटी के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है।
आशाराम अहिरवार निवासी शास्त्री वार्ड ने अपनी बेटी व उसके प्रेमी पर आरोप लगाए है कि उसकी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या की है और मौके से फरार हो गई। उसने बताया कि मंगलवार की सुबह उसकी पत्नी अनीता अहिरवार (40) ब्रश कर रही थी उसी समय उसकी बेटी व उसका प्रेमी वहां पहुंचा और दोनों ने चाकू से हमला कर अनीता की हत्या कर दी। महिला के चिल्लाने पर जब तक वह मौके पर पहुंचा तो वह खून में लथपथ जमीन पर पड़ी थी इसके बाद दोनों मौके से भाग गए। घटना के बाद महिला को तुरंत सिविल अस्पताल लेकर आए जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
तीन साल से चल रहा प्रेम प्रसंग
मृतका के पति ने बताया कि उसकी बेटी व एक लड़के का करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसे लेकर परिवार के लोग हमेशा आपत्ति जताते थे इसको लेकर कई बाद उनकी बेटी विवाद भी करती थी। युवक को बेटी का पीछा छोडऩे के लिए भी कई बार कहा, लेकिन वह नहीं माना और मंगलवार को अनीता को बार-बार टोकने पर दोनों ने उसकी हत्या कर फरार हो गए। लड़के की शिकायत पुलिस थाने में भी की गई थी।
लड़की की होने वाली थी सगाई
दोनों की हरकतों के कारण युवती के पिता ने उसकी शादी पक्की कर दी। जिसकी कुछ ही दिनों में सगाई भी होने वाली थी, लेकिन यह सब दोनों को नागवार गुजरा और उन्होंने घटना को अंजाम दिया।
मर्ग जांच की जा रही है
मामले में अभी मर्ग कायम कर लिया गया है, कुछ तथ्य ऐसे है जिस पर बारीकी से जांच की जा रही है। मामले में पिता ने शिकायत दर्ज कराई है। मेमो जांच में सीढ़ी से गिरना बताया गया था एफएसएल की टीम ने भी जांच की है जो भी तथ्य सामने आते है उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
कमल निगवाल, थानाप्रभारी, बीना
Published on:
29 Mar 2023 12:09 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
