
शहर में बाइक चोरियों की वारदातें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। बदमाश मिनटों में लॉक तोड़कर गाडिय़ां चुरा रहे हैं, लेकिन पुलिस उनकी तलाश करने में नाकाम साबित हो रही है। ऐसी ही एक घटना कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बाहुबली कॉलोनी में हुई, जहां दिन-दहाड़े एक व्यापारी के घर के बाहर खड़ी मोटर साइकिल चोरी हो गई। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार बाहुबली कॉलोनी निवासी कपड़ा व्यापारी 49 वर्षीय आदित्य पुत्र निर्मलचंद जैन ने शिकायत में बताया कि रात करीब 9.30 बजे अपनी दुकान से घर आया और अपनी मोटर साइकिल घर के बाहर लॉक करके खड़ी कर दी। सुबह करीब 6.45 बजे जब सोकर उठा तब तक बाइक घर के बाहर खड़ी थी, लेकिन जब 10 बजे दुकान जाने के लिए घर से बाहर आया तो मोटर साइकिल नजर नहीं आई। परिजनों से पूछने के बाद दोस्त के साथ मिलकर आसपास तलाश किया, लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चला।
Published on:
13 Jun 2025 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
