12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पर भाजपा नेता ने की अनर्गल टिप्पणी, मिला नोटिस,पढ़ें पूरी खबर

- सुशील तिवारी को भाजपा ने जारी किया शोकॉज नोटिस- 3 दिन के अंदर मांगा जवाब- सागर महापौर के पति हैं सुशील तिवारी

2 min read
Google source verification
v_sharma_patrika.jpg

सागर. चुनावी साल में मध्यप्रदेश में सियासी पारा उफान पर है। इसी बीच मध्यप्रदेश में भाजपा में अंदरूनी हलचल भी मची नजर आ रही है। जिसे लेकर अब पार्टी संगठन काफी सक्रिय व एक्शन मोड़ में नजर आ रहा है। इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता को पार्टी संगठन ने शोकॉज नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर जवाब मांगा है। तो चलिए आपको बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है...

महापौर के पति ने की थी अनर्गल टिप्पणी
इस मामले की शुरुआत सागर जिले में बीजेपी नेताओं और मंत्रियों के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई के दौरान हुई। तब सागर महापौर संगीता तिवारी के पति सुशील तिवारी के मोबाइल से व्हाट्सएप के एक ग्रुप में ऐसा मैसेज शेयर हुआ जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी। दरअसल सुशील तिवारी के मोबाइल से चले इस मैसेज में लिखा था कि भूपेन्द्र सिंह मध्यप्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यश्र हो सकते हैं। इतना ही नहीं इसके साथ ही एक पत्र भी शेयर किया गया जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के किसी महिला नेत्री के घर आने-जाने का भी जिक्र किया गया था।

यह भी पढ़ें- संभलकर जमा करें 2000 के नोट, आयकर विभाग से मिल सकता है नोटिस

भाजपा ने जारी किया शोकॉज नोटिस
सागर महापौर के पति और भाजपा नेता सुशील तिवारी द्वारा इस तरह की अनर्गल टिप्पणी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के लिए किए जाने पर सियासी गलियारों में हड़कंप सा मच गया। कुछ ही देर में बात सागर से राजधानी भोपाल तक पहुंच गई और अब पार्टी ने इसे गंभीरता से लेते हुए सुशील तिवारी को शोकॉज नोटिस जारी कर 3 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है।

देखें वीडियो- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा दिग्विजय सिंह को कोई गंभीरता से नहीं लेता