20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Board results 2019 इस मंत्र को लेकर गगन ने छुआ 10वीं में आसमां, मंत्री ने दी बधाई, VIDEO

गौरझामर गगन ने इस क्लास में किया प्रदेश में नाम रोशन

less than 1 minute read
Google source verification
MP Board results 2019 Mp top Gagan dikshit 10th

MP Board results 2019 Mp top Gagan dikshit 10th

देवरी. गौरझामर के गगन दीक्षित ने हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में पाया पहला स्थान पाकर संभाग का नाम रोशन किया है। गगन ने 500 में से 499 अंक प्राप्त किए हैं। सागर के गौरझामर के विद्यार्थी गगन 10 वी में एमपी में टॉपर हैं। गगन सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल के विद्यार्थी हैं। गगन ने बताया कि स्कूल के शिक्षकों की और परिवार वालों की मेहनत और उत्साह का नतीजा है कि उन्हें यह सफलता मिली है। गगन के पिता राजेश दीक्षित और माता पूनम में कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है। इसी का परिणाम गगन को मिला है।

गगन की सफलता पर कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी छात्र अच्छी पढ़ाई करें और आगे बढ़ें।


पारिवारिक पृष्ठभूमि- पिता राजेश मूलतः कृषक हैं। मात्र 5 एकड़ की जमीन है। पिता का कहना है कि गगन आईएएस बनना चाहता है। उसने कोई नए तरह से पढ़ाई नहीं की है बस रुटीन के साथ पढ़ाई की है।