30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: इस सीट पर जेठ के खिलाफ चुनाव लड़ेगी ‘बहू रानी’

बीजेपी ने जेठ तो कांग्रेस ने इस सीट पर बहू को दिया टिकट, दोनों के बीच होगा चुनावी दंगल

less than 1 minute read
Google source verification
sagar.jpg

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। 88 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में सागर सीट से निधि जैन को टिकट दिया गया है। निधि जैन को कांग्रेस की तरफ से सागर से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। और इसकी वजह है चुनावी मैदान में कांग्रेस की निधि जैन का मुकाबला भाजपा भाजपा के मौजूदा विधायक शैलेन्द्र जैन से होना जो कि रिश्ते में उनके जेठ हैं।

जेठ-बहू में चुनावी दंगल
बुंदेलखंड की सागर विधानसभा सीट पर इस बार चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है और इसकी वजह है इस सीट पर भाजपा-कांग्रेस के द्वारा घोषित किए गए उम्मीदवार। भाजपा ने यहां से मौजूदा विधायक शैलेन्द्र जैन को प्रत्याशी घोषित किया है तो वहीं कांग्रेस ने निधि जैन को प्रत्याशी बनाया है। शैलेन्द्र जैन और निधि जैन आपस में रिश्तेदार हैं। कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन भाजपा विधायक और प्रत्याशी शैलेन्द्र जैन के छोटे भाई सुनील जैन की पत्नी हैं ऐसे में अब इस सीट पर जेठ और बहू के बीच चुनावी दंगल होना है।

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इस सीट पर आमने-सामने होंगे समधी-समधन

सागर जिले की 8 विधानसभा सीटों पर अभी तक घोषित उम्मीदवार
सागर - शैलेन्द्र जैन (भाजपा) vs निधि जैन (कांग्रेस)
बीना- निर्मला सप्रे (कांग्रेस) vs भाजपा उम्मीदवार घोषित नहीं
खुरई- भूपेंद्र सिंह (भाजपा) vs रक्षा राजपूत (कांग्रेस)
सुरखी - गोविंद सिंह राजपूत (भाजपा) vs नीरज शर्मा (कांग्रेस)
देवरी - बृजबिहारी पटेरिया (भाजपा) vs हर्ष यादव (कांग्रेस)
रहली - गोपाल भार्गव (भाजपा) vs ज्योति पटेल (कांग्रेस)
नरयावली - प्रदीप लारिया (भाजपा) vs सुरेन्द्र चौधरी (कांग्रेस )
बंडा - वीरेन्द्र सिंह लोधी (भाजपा) vs तरवर सिंह लोधी (कांग्रेस)

देखें वीडियो- कपड़े फाड़ बयान पर कमलनाथ बोले मैंने ऐसा क्यों कहा था..

Story Loader