23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में महिला विधायक पर धमकाने का आरोप, थाने में शिकायत..

mp news: सागर जिले की बीना विधानसभा से विधायक निर्मला सप्रे के खिलाफ युवक ने थाने में दिया शिकायती आवेदन...गाली गलौच कर धमकाने का आरोप...।

2 min read
Google source verification
nirmala sapre

बीना विधायक पर धमकाने का आरोप। (फोटो सोर्स- निर्मला सप्रे सोशल मीडिया)

mp news: मध्यप्रदेश के सागर जिले की बीना विधानसभा से विधायक निर्मला सप्रे गो-भूमि की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत होने पर गाली-गलौच करने और धमकाने के आरोप लगे हैं। सागर के खिमलासा निवासी गो-सेवक हरकिशन सेन की ओर से इंदौर के परदेशीपुरा थाना में इस संबंध में एक लिखित शिकायत दी गई है। उसने एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है जिसमें महिला अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही है। इस ऑडियो को कथित तौर पर बीना विधायक का बताया जा रहा है, जिसकी पत्रिका समाचार पत्र पुष्टि नहीं करता है। पत्रिका ने विधायक निर्मला सप्रे से भी बात करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

विधायक निर्मला सप्रे पर धमकाने का आरोप


युवक हरकिशन सेन ने बताया कि वो बजरंग दल में संयोजक रह चुके हैं और गौ सेवक का काम करते हैं। वो पिछले 7-8 साल से इंदौर में अपने जीजा के पार्लर में काम कर रहे हैं और अपने गांव खिमलासा और आसपास के गांवों की गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए संघर्षरत हैं। 111 बार जनसुनवाई में शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हरकिशन ने बताया कि उन्होंने हाल ही में फेसबुक पर एक पोस्ट किया था जिसके बाद उनके पास 4 जुलाई को दोपहर में विधायक निर्मला सप्रे का कॉल आया और उन्होंने धमकाते हुए अपशब्द कहे।

वायरल ऑडियो में ये बातचीत…


जो ऑडियो क्लिप वायरल हुई है उसमें हरकिशन एक महिला से बात करते सुनाई दे रहा है। हरकिशन का आरोप है कि महिला विधायक निर्मला सप्रे हैं। ऑडियो क्लिप में जो बातचीत है वो इस तरह है। महिला- फेसबुक पर ही नेता बनोगे आप, हरकिशन- जी राम-राम बताइए, महिला- राम-राम तो ठीक है, इंदौर में आकर तुम्हारी ऐसी तैसी करेंगे, फालतू बकवास डाली तो। तुम्हारा बाप महेश राय जब था तब क्यों नहीं गोचर भूमि खाली की। हरकिशन- क्या बोल रही हैं आप, महिला- गौचर भूमि की बोल रहे थे न, बहुत फेसबुक पर डाल रहे। उधर से ही डालोगे इंदौर से, वहीं आकर जूते लगाऊंगी, इसके बाद महिला ने गाली दी। पुलिस ने हरकिशन का आवेदन लेकर उसे पावती दी है।