
mp news: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह शुक्रवार को मध्यप्रदेश के सागर जिले की सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में आयोजित मंत्री कप क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल मुकाबले में पहुंचे। यहां उन्होंने फाइनल मुकाबला देखा। फाइलन मुकाबले में दर्शकों की भीड़ देखकर हरभजन सिंह ने कहा कि क्रिकेट महाकुंभ की भीड़ देखकर आश्चर्यचकित हूं। इतनी भीड़ तो कभी-कभी अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों में भी देखने को नहीं मिलती है।
पुरस्कार वितरण के बाद क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि मैंने आइपीएल को मुहूर्त देख लिया है। यह आइपीएल ही है, जिसके कारण आज देश भर के छोटे-छोटे गांवों व शहरों से बेहतरीन प्रतिभाएं सामने आ रहीं हैं। शनिवार से इसका रोमांच देखने को मिलेगा। इससे पहले उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह के साथ मंत्री कप क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल मुकाबले की विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार भी दिया।
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि यहां के खिलाड़ियों को देखकर लग रहा है कि गांव में भी उतनी क्षमता है, जितनी बड़े शहरों में है। मैं भी गांव का लड़का हूं आपकी तरह। अगर मैं आगे बढ़ सकता हूं, तो आप भी बढ़ सकते हैं। यह आपको बहुत अच्छा मंच मिला है। उन्होंने कहा कि जब मैंने क्रिकेट शुरू की थी, तो उस समय इतने संसाधन नहीं थे, लेकिन आज संसाधन भी हैं और कई मंच भी हैं। आप लोगों को सिर्फ अपनी प्रतिभा दिखानी है।
Published on:
21 Mar 2025 09:22 pm

बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
