30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में आए क्रिकेटर हरभजन सिंह, भीड़ देखकर हुए हैरान

mp news: सागर जिले की सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में आयोजित मंत्री कप क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल में पहुंचे क्रिकेटर हरभजन सिंह..।

2 min read
Google source verification
harbhajan singh

mp news: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह शुक्रवार को मध्यप्रदेश के सागर जिले की सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में आयोजित मंत्री कप क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल मुकाबले में पहुंचे। यहां उन्होंने फाइनल मुकाबला देखा। फाइलन मुकाबले में दर्शकों की भीड़ देखकर हरभजन सिंह ने कहा कि क्रिकेट महाकुंभ की भीड़ देखकर आश्चर्यचकित हूं। इतनी भीड़ तो कभी-कभी अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों में भी देखने को नहीं मिलती है।

'ये आईपीएल ही है…'

पुरस्कार वितरण के बाद क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि मैंने आइपीएल को मुहूर्त देख लिया है। यह आइपीएल ही है, जिसके कारण आज देश भर के छोटे-छोटे गांवों व शहरों से बेहतरीन प्रतिभाएं सामने आ रहीं हैं। शनिवार से इसका रोमांच देखने को मिलेगा। इससे पहले उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह के साथ मंत्री कप क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल मुकाबले की विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार भी दिया।


यह भी पढ़ें- एमपी में 50000 रूपये रिश्वत मांग रहा था हेड कॉन्स्टेबल, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई



मैं भी गांव का लड़का हूं- हरभजन सिंह

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि यहां के खिलाड़ियों को देखकर लग रहा है कि गांव में भी उतनी क्षमता है, जितनी बड़े शहरों में है। मैं भी गांव का लड़का हूं आपकी तरह। अगर मैं आगे बढ़ सकता हूं, तो आप भी बढ़ सकते हैं। यह आपको बहुत अच्छा मंच मिला है। उन्होंने कहा कि जब मैंने क्रिकेट शुरू की थी, तो उस समय इतने संसाधन नहीं थे, लेकिन आज संसाधन भी हैं और कई मंच भी हैं। आप लोगों को सिर्फ अपनी प्रतिभा दिखानी है।


यह भी पढ़ें- एमपी में आंख में गोली लगने से लड़की की मौत, रात में दोस्तों के साथ कर रही थी पार्टी..

Story Loader